Kanupur News: रामा अस्पताल मंधना में स्पीकर सतीश महाना ने किया सुपर स्पेशियलिटी विंग का शुभारंभ

नए सुपर स्पेशियलिटी विंग में 120 आईसीयू बेड, 4 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, 10 अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल

 | 
Kanpur

कानपुर। रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर मंधना में विगत सोमवार को उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अस्पताल परिसर में नए सुपर स्पेशियलिटी विंग की शुरुआत की।

 इस अवसर पर श्री महाना ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट, सभी डॉक्टर्स एवं स्टाफ को शुभकामनाएं दीं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नि:संदेह यह अस्पताल क्षेत्रवासियों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।

Kanpur

कार्यक्रम में रामा यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ प्रणव सिंह ने बताया कि नए सुपर स्पेशियलिटी विंग में 120 आईसीयू बेड, 4 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, 10 आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑपरेशन थियेटर, अत्याधुनिक आईवीएफ सेंटर के अलावा न्यूरो आईसीयू सुविधा, एनआईसीयू, पीआईसीयू जैसी सुविधाएं 24 घण्टों उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मणि और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

Kanpur
इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मणि और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।