NEET Exam 2024: आखिरकार शिक्षा मंत्री ने माना- नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी, बोले- इसमें शामिल किसी भी बड़े अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा

देश भर में मचे बवाल के बीच कहा- एनटीए में सुधार की आवश्यकता 

 | 
neet

नीट परीक्षा में गड़बड़ियों के आरोप के बाद देश भर में बवाल मचा हुआ। छात्रों व अभिभावकों के लगातार विरोध प्रर्दशन के बीच आखिरकार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परीक्षा में कुछ गड़बड़ियों की बात को स्वीकार किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी माना की एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जो कि नीट की परीक्षा आयोजित कराती है उसमें सुधार की आवश्यकता है। शिक्षा मंत्री के इस बयान से आंदोलनरत छात्रों को थोड़ा बल जरूर मिला है। 

 

 एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार 16 जून को मीडियाकर्मियों से कहा कि नीट  के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दो तरह की अव्यवस्था का विषय सामने आया है। पहला- शुरुआती जानकारी थी कि कुछ स्टूडेंट्स को कम समय मिलने के कारण ग्रेस नंबर दिए गए। दूसरा- दो जगहों पर कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं। मैं छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि इसे भी सरकार ने गंभीरता के साथ लिया है। प्रधान ने यह भी कहा कि इसमें जो भी बड़े अधिकारी इसमें शामिल पाए जाएंगे, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।  

 


इस पर हुआ बवाल 
बता दें कि बीते 5 मई को हुई नीट परीक्षा में देशभर के 23 लाख 30 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जब नीट का पेपर हुआ और चेकिंग की प्रक्रिया की जा रही थी उसी समय देश में लोकसभा के चुनाव भी हो रहे थे। 4 जून को लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद साथ नीट के भी रिजल्ट जारी किए गए। लेकिन इसके रिजल्ट जारी होते ही अलग-अगल हिस्सों से शिकायतों का दौर शुरू हो गया। देखते देखते यह शिकायत विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया। सबसे बड़ा बवाल टॉपर लिस्ट को लेकर हुआ, दरअसल ऐसा पहली बार हुआ कि नीट के एग्जाम में 67 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक मिले थे।  

 


देश भर से उठे विरोध के स्वर 
परीक्षा परिणाम की गड़बड़ियों को लेकर शिक्षाविद् व कोचिंग संस्थानों के संचालक भी मुखर हो गए और परीक्षा लेने वाली एजेंसी एनटीए पर पेपर लीक के आरोप लगाए। और सीबीआई सहित उच्च स्तरीय जांच की मांग तेज हो गई। जिसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट समेत 7 हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर हुई हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट एक साथ जोड़कर 8 जुलाई को सुनवाई करेगा। इनमें नीट पेपर लीक और सीबीआई जांच की मांग वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।

 


 1,563 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द 
रविवार को दिए अपने बयान में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जहां गड़बड़ियों को स्वीकार किया वहीं यह भी कहा कि परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द किए जाएंगे। इन उम्मीदवारों को 23 जून को फिर से परीक्षा देनी होगी। रिजल्ट 30 जून से पहले जारी किए जाएंगे। साथ ही साथ 1,563 से ज्यादा उम्मीदवारों के परिणामों की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की गई है।