NCERT Books: अब हर साल अपडेट होगी एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दिया आदेश
नए सिलेबस और नए पैटर्न में डिजाइन होंगी किताबें
शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) से अपनी पाठ्यपुस्तकों की सालाना आधार पर समीक्षा करने और नया अकादमिक सत्र शुरू होने से पहले इन्हें अपडेट करने को कहा है। अबतक, एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों की अद्यतन करने पर कोई दिशानिर्देश नहीं था। जानकारों का कहना है कि तेजी से बदलती दुनिया में यह बेहद जरूरी हो चुका है कि पाठ्य पुस्तकों में अपडेशन समय-समय पर होता रहे ताकि देश का छात्र भी दुनिया के साथ कदमताल कर सके।
तीसरी और छठी के लिए नई पाठ्यपुस्तकें
इस साल, एनसीईआरटी ने तीसरी और छठी कक्षाओं के लिए नयी पाठ्पुस्तकें जारी की हैं। नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो गया। नए सिलेबस के हिसाब से किताबों के पैटर्न में भी बदलाव होने जा रहा है।
शिक्षण सत्र 25- 26 से नई किताबें
एनसीईआरटी न्यू करिकुलम फ्रेमवर्क के हिसाब से हर क्लास के लिए नए सिरे से किताबें डिजाइन कर रहा है। शिक्षण सत्र 2025-26 से नई एनसीईआरटी किताबों से पढ़ाई होगी। नए सिलेबस के साथ एनसीएफ टेक्स्टबुक डिजाइनिंग फ्रेमवर्क है। 2023 में एनसीएफ के हिसाब से नए सिलेबस और नए पैटर्न में किताबें डिजाइन करने की घोषणा की गई थी।
जरूरत के हिसाब से किया जाएगा बदलाव
शिक्षा मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आज तेजी से बदलते वक्त में ये जरूरी है कि किताबें अपडेटेड रहें। इस वजह से एनसीईआरटी को हर साल किताबों का रिव्यु करने और जरूरत के हिसाब से उनमें बदलाव करने को कहा गया है। हर साल एकेडमिक सेशन शुरू होने से पहले कितावों को अपडेट किया जाएगा।