Mobile Connections: 18 लाख मोबाइल कनेक्शंस होंगे बंद, साइबर क्राइम को रोकने सरकार ने उठाया कदम
लोगों को लगा रहे थे चूना, 20 लाख मोबाइल कनेक्शंस की हुई है जांच
टेलीकॉम कंपनियां एक साथ लगभग 18 लाख मोबाइल कनेक्शंस बंद करने जा रही हैं। अधिकारियों की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त साइबर क्रिमिनल्स पर अंकुश लगाने की प्रक्रिया के तहत इन सिम कार्ड को डिसकनेक्ट किया जा रहा है। इन मोबाइल नंबर्स की पहचान के लिए विभिन्न लॉ इनफोर्समेंट एजेंसीज ने सघन जांच की है। ये मोबाइल नंबर्स साइबरक्राइम और फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े हैं।
एक अधिकारी ने कहा है कि जांच के दौरान यह पाया गया कि कई मामलों में एक ही हैंडसेट में हजारों मोबाइल कनेक्शंस यानी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस ने टेलीकॉम कंपनियों को 28.220 मोबाइल नंबर्स को डिसकनेक्ट करने का आदेश दिया था। साथ ही, निर्देश दिया था कि ऐसे हैंडसेट्स के साथ जुड़े 20 लाख से अधिक मोबाइल कनेक्शंस की जांच करें।
20 लाख से अधिक मोबाइल कनेक्शंस की जांच
देशभर में मोबाइल फोन से बढ़ते साबइर अपराध को देखते हुए सरकार की तरफ से कदम उठाया गया है। नेशनल साइबरकाइम रिपोर्टिंग पोर्टल के अनुसार साल 2023 में डिजिटल फाइनेंशिल फ्रॉड से देश के लोगों को 10,139 करोड़ रुपार की चपत लगी थी। समिति की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में डिजिटल फ्रॉड से जुड़ी 6,94,000 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई।