Kamat Will Donate Half Of His Wealth: अपनी आधी संपत्ति दान करेंगे जीरोधा के को-फाउंडर कामत, 9 हजार करोड़ रुपए है नेटवर्थ

द गिविंग प्लेज' मुहिम को करेंगे डोनेट, 2022 में कुल 100 करोड़ कर चुके हैं दान

 | 
nikhil kamat

ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने अपनी आधी संपत्ति (50 प्रतिशत) दान करने का फैसला किया है। खबर के अनुसार निखिल कामत 'द गिविंग प्लेज' मुहिम में शामिल होने वाले भारत के सबसे कम उम्र के शख्स बन गए हैं। 'द गिविंग प्लेज' मुहिम की स्थापना बिल गेट्स और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने की थी।

 अजीम प्रेमजी, किरण मजूमदार शॉ, रोहिणी और नंदन नीलेकणी के बाद निखिल कामत इसमें शामिल होने वाले चौथे भारतीय हैं। इसमें शामिल लोग समाज की भलाई के लिए अपनी संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा दान करते हैं। फॉर्ब्स के मुताबिक 35 साल के निखिल कामत की कुल संपत्ति 1.1 बिलियन डॉलर (9 हजार करोड़ रुपए) है।

वे जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में योगदान करने की योजना बना रहे हैं। यह कामत के खुद के फाउंडेशन यंग इंडियन फिल्थ्रॉपिक प्लेज के अतिरिक्त है। यह फाउंडेशन स्टार्टअप इकोसिस्टम के लीडर्स के साथ मिलकर काम करता है ताकि ये परोपकार के कामों के लिए अपनी संपत्ति का कम से कम 25 प्रतिशत दान कर सकें।

17 साल की उम्र में शुरू कर दी थी पहली नौकरी
कामत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि महज 17 साल की उम्र में उन्होंने नौकरी करना शुरू कर दिया था और उनकी पहली नौकरी एक कॉल सेंटर की थी. जहां उन्हें सिर्फ 8,000 रुपए सैलरी मिलती थी।

वित्त वर्ष 22 में किया 100 करोड़ रुपए का दान
वित्त वर्ष 2021-2022 में कामत ने 100 करोड़ रूपए दाम किए थे। एडलगिवरुन इंडिया फिॉपी लिस्ट 1022 के अनुसार इसके चलते के भारत में नौवें सबसे बड़े दानदाता बन गए।

शेयर बाजार में एंट्री और बदल गई किस्मत
नौकरी में निखिल कामत का कुछ खास मन नहीं लगा, तो उन्होंने शेयर मार्केट में एंट्री लेते हुए ट्रेडिंग शुरू कर दी। बस यहीं से उनके अमीर बनने के शुरुआत भी हो गई। निखिल कामत के मुताबिक, उन्होंने जब शेयर ट्रेडिंग शुरू की, तब वह इसे गंभीरता से नहीं लेते थे। हालांकि एक साल में ही उन्हें बाजार की वैल्यू का पता चल गया और उन्होंने इस पर पूरा फोकस कर लिया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, उनकी संपत्ति इस तेजी से बढ़ी कि आज वे देश के सबसे युवा अरबपति बनकर सामने आए हैं।