Bikini Girl In Metro: आखिर कौन है दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर पहुंचने वाली Metro Girl Rhythm Chanana, यहां जानिए
सोशल मीडिया में लोग उड़ा रहे मजाक, Urfi Javed से कर रहे तुलना; दिल्ली मेट्रो ने जताया ऐतराज
                                        | Apr 5, 2023, 12:44 IST
                                           
                                       
                                       
                                   Delhi Metro Girl Rhythm Chanana: दिल्ली मेट्रो में हाल ही में अपने कपड़ों के चलते चर्चा में आई लड़की रिदम चनाना (Rhythm Chanana) सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस लड़की की तस्वीरें और कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे है.



Rhythm Chanana के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रोफाइल में अपने आप को The Viral Metro Girl बताया है. इसमें उन्होंने ये भी लिखा है कि This is my only account. हालांकि सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों ने उनके नाम के फेक अकाउंट बनाने शुरू कर दिए है. यही कारण है कि इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर की है.