अरेंज मैरिज करने जा रहे हैं तो, इन बातों पर दें ध्यान, रिश्ते में आयेगी और भी मजबूती

शादी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, जिसका फैसला बहुत ही सोच-समझकर लिया जाता है
 | 
Know these important things before marriage

Know these important things before marriage: शादी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। जिसका फैसला बहुत ही सोच-समझकर लिया जाता है।  शादी को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उठते हैं। वैसे तो शादी अपनी पर्सनल चॉइस होती है। कुछ लोग लव मैरिज पर जोर देते हैं, तो वहीं कुछ लोग अरेंज मैरेज करना पसंद करते हैं। अरेंज मैरिज की सबसे खूबसूरत बात ये होती है कि इसमें परिवार वालों की पूरी सहमति होती है। जिसके चलते शादी में पूरा परिवार व रिश्तेदार खुशी-खुशी शामिल होते हैं, लेकिन लव मैरेज में अक्सर ऐसा नहीं होता है। ऐसे में यदि आप भी अरेंज मैरिज करना चाहते हैं तो, कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। क्यों कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो आगे चलकर आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं। क्योंकि अरेंज मैरिज में अक्सर दुल्हा और दुल्हन एक-दूसरे से पूरी तरह अंजान होते हैं। हालांकि शादी को लेकर दोनों की काफी उम्मीदें जुड़ी होती हैं। ऐसे में अरेंज मैरिज करते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिये, ताकि आपके आने वाले जीवन में खुशियां सदा बनी रहें। 

arranged marriage

न करें जल्दबाजी, प्यार होने में लगता है कुछ वक्त
अरेंज मैरिज (arranged marriage) में अक्सर पार्टनर से एक-दूसरे से अंजान होते हैं। कुछ समय पहले ही दोनों मिलते हैं। इसलिए दोनों में तुरंत तो प्यार नहीं हो सकता है। ऐसे में शादी के बाद अपने पार्टनर को थोड़ा समय दें और धीरे-धीरे एक-दूसरे को जानने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपकी अरेंज मैरिज में धीरे-धीरे लव मैरिज की तरह प्यार पनपने लगेगा।

arranged marriage

पार्टनर के व्यवहार पर दें ध्यान 
अरेंज मैरिज में अक्सर पार्टनर की सूरत या यूं कहें की खूबसूरती देखकर शादी के लिए हां बोल दिया जाता है। लेकिन ऐसा करना हमेशा सही नहीं होता। क्योंकि इंसान की सुंदरता ही सब कुछ नहीं होती है। सूरत से भी ज्यादा पार्टनर के व्यवहार पर ध्यान देना चाहिये। अपने पार्टनर के बिहेवियर को समझने की कोशिश करें। इस तरह से आप कोई गलत फैसला लेने से भी बच सकते हैं। क्योंकि कई बार लोग सिर्फ चेहरा देखकर गलत इंसान को अपना पार्टनर बना लेते हैं।
arranged marriage

कुछ बातों पर झुकने से बढ़ता है प्यार
लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, शादी के बाद हर किसी को थोड़ा बहुत एडजेस्ट करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के बाद एक व्यक्ति अपनी लाइफ से साये की तरह जुड़ जाता है। जिससे आपकी पूरी लाइफ बदल जाती है। ऐसे में यदि आप अरेंज मैरिज करने जा रहे हैं तो कुछ बातों पर झुकने की आदत डाल लें। क्योंकि ऐसा करने से शादी के बाद आपके रिश्ते में मजबूती बढ़ती जायेगी।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है, livegoodmorning इसकी पुष्टि नहीं करता है, इस स्टोरी की सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं)