दलाई लामा ने बच्चे से कहा 'मेरी जीभ चूसो', भारी विरोध, अब मांगी माफी, Video Viral

 सोशल मीडिया में बवाल, लोगों ने कहा- यह घृणित, होनी चाहिए कार्यवाही  

 | 
dalai

Dalai Lama: एक नाबालिग बच्चे को किस करने के मामले में दलाई लामा (Dalai Lama) सोशल मीडिया में लोगों की तीखी प्रतिक्रियाओं का शिकार हो रहे हैं। हालांकि लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए दलाई लामा ने माफी मांग ली है। दलाई लामा की ओर से जारी आधिकारिक बयान बयान में कहा गया ह कि वो लड़के और उसके परिवार के साथ-साथ दुनिया भर में लोगों से माफी माँगना चाहते हैं। 

दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान एक बच्चा दलाई लामा(Dalai Lama) से आशीर्वाद लेने पहुंचा। और उन्होंने बच्चे के होठों का चूम लिया। जिसके बाद दलाई लामा ने अपनी जीभ बाहर निकालते हुए बच्चे से कहा कि 'मेरी जीभ सक करो (चूसो)' कहते दिख रहे हैं। जिसके बाद बड़ा बवाल हो गया है। और लोगों ने सोशल मीडिया में लामा को जमकर खरी खोटी सुनाई। 

ईधर मामले को बढ़ता देख दलाई लामा (Dalai Lama) की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह लड़के और उसके परिवार के साथ-साथ दुनिया भर में लोगों से माफी माँगना चाहते हैं। उनके शब्दों से हुई चोट के लिए। आगे उन्होंने लिखा कि अक्सर वो जिन लोगों से मिलते हैं उन्हें मजाकिया अंदाज में चिढ़ाते हैं, चाहे वो सार्वजनिक रूप से हो या फिर कैमरे के सामने हों। साथ ही, उन्होंने घटना पर खेद जाहिर की है।
 
वायरल वीडियो के देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं घटना का विरोध कर रहे लोगों ने नाबालिग के साथ किए गए व्यवहार को निंदनीय बताते हुए दलाई लामा के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल आफेंस (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।