राजा भैया देंगे पत्नी भानवी को तलाक! साकेत कोर्ट में लगाई अर्जी, सुनवाई 10 अप्रैल को

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष हैं रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, दो बेटियों और दो बेटों के हैं पिता
 | 
राजा भैया देंगे पत्नी भानवी को तलाक! साकेत कोर्ट में लगाई अर्जी, सुनवाई 10 अप्रैल को

उत्तर प्रदेश में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और कुंडा के बहुचर्चित विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के बीच तलाक की चर्चाएं तेज हैं।

सूत्रों के मुताबिक राजा भैया ने अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए दिल्ली के साकेत पारिवारिक न्यायालय में अर्जी भी दे दी है। बताया जा रहा है कि यह अर्जी करीब 2 साल पहले ही दी गई थी। अर्जी पर सुनवाई 10 अप्रैल 2023 को होनी है।

राजा भैया देंगे पत्नी भानवी को तलाक! साकेत कोर्ट में लगाई अर्जी, सुनवाई 10 अप्रैल को

 सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से अनबन जारी है। कुछ दिनों पहले भानवी कुमारी द्वारा राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर कराने पर पति और पत्नी के बीच अनबन होने का मामला पहली बार सामने आया था। अब राजा भैया द्वारा कोर्ट में तलाक देने की अर्जी की चर्चा से न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे उत्तर भारत की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

राजा भैया देंगे पत्नी भानवी को तलाक! साकेत कोर्ट में लगाई अर्जी, सुनवाई 10 अप्रैल को

 सूत्रों का कहना है कि राजा भैया द्वारा कोर्ट में दाखिल तलाक के आवेदन में पत्नी भानवी कुमारी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सूत्रों की मानें तो राजा भैया द्वारा लगाई गई अर्जी में पत्नी के खिलाफ परिजनों को अपमानित करने और बच्चों की परवरिश में उदासीनता बरतने जैसे तमाम आरोप लगाए जाने लगाए गए हैं। हालांकि इस संबंध में अभी कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

गौरतलब है कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया उत्तर भारत की राजनीति में एक दबंग नाम है। उनका विवाह करीब 27 साल पहले हुआ था। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें दो बड़ी बेटियां और दो जुड़वा लड़के हैं।