राजा भैया- भानवी सिंह तलाक मामला: साकेत कोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए क्या-क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से जनसत्ता पार्टी के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी का वैवाहिक विवाद अब कोर्ट पहुंच गया है। दोनों के बीच तलाक के मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई हुई।
राजा भैया द्वारा दायर तलाक की अर्जी पर सुनवाई करते हुए साकेत फैमिली कोर्ट ने जज ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 अप्रैल की तारीख तय की है। दरअसल मामले में पेश हुईं राजा भैया की पत्नी ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से कुछ समय मांगा। इस पर फैमिली कोर्ट के जज ने उन्हें समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को सुनिश्चित की है।
एक महीने पहले पत्नी ने दर्ज कराया देवर के खिलाफ केस
करीब एक महीने पहले राजा भैया की पत्नी भानवी ने जोर बाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। तब उन्होंने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाया था। इससे पहले एक एफआईआर राजा भैया के ऊपर दर्ज कराई गई थी।
ये केस परिवारिक न्यायालय का था, जिसके बाद ये मामले साकेत कोर्ट में गया था। ये मामले 19 नवंबर 2022 को दर्ज किया गया था। दोनों की शादी 1995 में हुई थी। इस मामले में राजा भैया ने पत्नी भानवी पर घर में झगड़ा और कलह करने का आरोप लगाया है।