Prayagraj News: प्रयागराज का यह केंद्रीय चिकित्सालय हुआ 100 साल का, शताब्दी समारोह के साथ मनाया जा रहा जश्न

हॉस्पिटल स्टाफ ने एक से बढ़कर एक दी प्रस्तुति; राजस्थानी घूमर ग्रुप डांस, सूफ़ी ग्रुप डांस, होली डांस की रही धूम 

 | 
Prayagraj

केंद्रीय चिकित्सालय के शताब्दी समारोह के तहत एक माह के शताब्दी मेडी संगम 2024 का किया गया आयोजन

प्रयागराज । केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय, प्रयागराज अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है। विगत कई दिनों से चल रहे इस शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर गुंजन डीएसए ग्राउंड के प्रांगण मे मुख्य अतिथि महाप्रबंधक रविंद्र गोयल की अध्यक्षता में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया। महाप्रबंधक रविंद्र गोयल सर ने 100वीं वर्षगांठ पर सभी को बधाई दी और कहा कि, उत्तर मध्य रेलवे जोन के लिए यह गर्व का क्षण है कि रेलवे अस्पताल, उत्तर मध्य अस्पताल, प्रयागराज अपने अस्तित्व और रेलवे लाभार्थियों की सेवा के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है।

NCR

उन्होंने यह बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि, चिकित्सा विभाग द्वारा एक शताब्दी मेडी संगम 2024 का आयोजन किया गया है तथा मार्च 2024 माह के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों, बेबी-शो, रक्तदान शिविर आदि का आयोजन किया गया जो हमारे रेलवे कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए वास्तव में फायदेमंद साबित हुआ होगा। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि, चिकित्सा विज्ञान ने न केवल निरंतर अनुसंधान, पुनर्विचार और रोग प्रक्रिया की बेहतर समझ के कारण प्रगति की है, बल्कि हाल के विकासों पर ज्ञान साझा करने के कारण भी इस तरह की सीएमई एक उत्कृष्ट मंच रही होगी।

Dance

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ जे पी रावत द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के चिकित्सा विभाग के द्वारा की गई उपलब्धियों और रेलवे अस्पताल प्रयागराज मे उपलब्ध सुविधाओं और पूरे माह किये गए जागरूकता अभियान के बारे मे विस्तार से बताया गया| उन्होंने बताया कि, एक माह के दौरान चले कार्यक्रमों के दौरान लगभग 10000 लोगों ने सहभागिता की और  स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों, बेबी-शो, रक्तदान शिविर आदि का लाभ उठाया।

कार्यक्रम में चिकित्सा निदेशक डॉ संजीव कुमार हाँडू द्वारा स्वागत सम्बोधन किया गया जिसमे रेलवे अस्पताल के जन्म से आज तक का इतिहास के बारे मे और रेलवे चिकित्सा अस्पताल मे उपलब्ध सुविधाओं और उपलब्धियों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई ।

Presentation

क्रायक्रम में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शृंखला में चिकित्सा विभाग रेलवे अस्पताल के मेडिकल एवं  पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा गणेश वंदना, राजस्थानी घूमर ग्रुप डांस, सुश्री पूर्णिमा की टीम के द्वारा असम के बिहू नृत्य, अस्पताल के मेडिकल वा पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा ग्रुप डांस “जय हो“,सुश्री पूर्णिमा की टीम के द्वारा सूफ़ी ग्रुप डांस,  सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज के द्वारा सी पी आर की जानकारी प्रदान करती एक प्रस्तुति,  रेलवे अस्पताल के मेडिकल व पैरामेडिकल का एक साथ ग्रुप सांग, सुश्री आयुषी द्वारा होली डांस की प्रस्तुति की गई।