Prayagraj News: प्रयागराज के रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय में आयोजित हुआ स्टेपलर सरकमसीजन कैंप, दिल्ली से भी आए विशेषज्ञ

बिना चीरा और टांके द्वारा किया जाता है दर्दरहित खतना, दो घण्टे बाद अपने घर जा सकता है मरीज

 | 
Prayagraj

प्रयागराज। चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हाण्डू और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में स्टेपलर सरकमसीजन कैंप का आयोजन दिनांक 20 सितम्बर 2024 को किया गया। जिसमे बिना चीरे और टांके के स्टेपलर विधि द्वारा फीमोसिस का स्टेपलर सरकमसीजन किया गया। 


इस कैंप में दिल्ली से आये विशेषज्ञ द्वारा सरकमसीजन स्टेपलर का मरीजो पर सफल परीक्षण किया गया। इस विधि द्वारा बिना चीरा और टांके द्वारा खतना किया जाता है जिसमे मरीज दो घण्टे बाद अपने घर जा सकता है और इस विधि में दर्द भी नहीं होता है और न ही टांका काटने की जरूरत होती है आजकल बच्चो और वृद्धो में विशेषत: मधूमेह रोग से पीड़ित व्यक्ति में फीमोसिस नामक बीमारी आम बात है।


इस कैंप में रेलवे के वरिष्ठ सर्जन डॉ. संजय कुमार मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज सर्जरी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सबी अहमद शहर के प्रसिद्ध निश्चेतक विशेषज्ञ डॉ. एन पी मिश्रा, यूरोलाजिस्ट अभिषेक मिश्रा, मैट्रन मंजू सोनकर, सहायक असिस्टेंट  मूल चन्द, राजेन्द्र तिवारी  लवकुश, आरती प्रसाद,  अमित शुक्ला नर्सिंग स्टाफ बनवारी लाल व प्रीती सिस्टर उपस्थित हुए व कैप को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।