Prayagraj News: महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र में लगी आग, कई टेंट जले; 2 दर्जन सिलेंडर ब्लास्ट हुए
खाना बनाने के दौरान टेंट में भड़की आग, सेक्टर 19-20 प्रभावित; प्रशासन ने संभाला मोर्चा

महाकुंभ नगर (प्रयागराज)। महाकुंभ के सातवें दिवस याने रविवार को विश्व के सबसे बड़े मेला क्षेत्र में आग लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक किसी टेंट में खाना बनाने के दौरान उठी लपटों ने धीरे-धीरे बड़ा रूप धारण कर लिया और आग फैलने लगी। हालांकि आग लगने की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं आग के हवाले कई टेंट हुए हैं। उनमें रखा सामान जहां जला है, वहीं खाना बनाने के लिए रखे गए सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं। गुड मॉर्निंग के प्रयागराज संवाददाता दिव्यांशु तिवारी के मुताबिक अब तक दो दर्जन से ज्यादा टेंट आग के हवाले हो चुके हैं।
बताया गया है कि महाकुंभ नगर में लोहे के ब्रिज के नीचे अखाड़े से आगे वाली सड़क पर बनाए गए टेंट में आग लगी है। घटना की सूचना मिलते ही मेला प्रबंधन मुस्तैदी के साथ आग से निपटने में लग गया है। उस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। वहीं फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई है, लेकिन हवा में तेजी होने के कारण आग फैल रही है। महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 से शुरू हुई आग सेक्टर 20 तक पहुंच गई है।
आसमान में धुआं ही धुआं दिख रहा है। आग की चपेट में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर के भी आने की खबर है। हालांकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। तकरीबन १ दर्जन फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस तथा एनडीआरएफ की चार टीमें प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गई हंै। आग पर लगभग काबू की स्थिति है।