Prayagraj Mahakumbh 2025: रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने महाकुंभ- 2025 की तैयारियों को लेकर किया महामंथन, ग्राउंड पर उतरे

रेल अधिकारियों, जिला-मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बनाई रणनीति, कामों को समय से और गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के दिए निर्देश   

 | 
Mahakumbh

प्रयागराज। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी,  सतीश कुमार ने गत दिवस महाकुंभ-2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, झूंसी, प्रयागराज रामबाग, नैनी, प्रयागराज छिवकी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उत्तर मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक, जोगेंदर सिंह लाकरा ,उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक,  अशोक वर्मा, पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर; मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज,  हिमांशु बडोनी; मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ/उत्तर रेलवे,  एस.एम. शर्मा एवं मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी/पूर्वोत्तर रेलवे,  विनीत कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।


कुंभ मेला-2025 के दौरान आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयाग जंक्शन और सूबेदारगंज, प्रयागराज रामबाग, झूंसी, प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, सहित 09 रेलवे स्टेशनो से यात्रा करेंगे। अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने निरीक्षण के दौरान इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधाओं का इंतजाम, वैकल्पिक योजनाओं एवं निर्माणाधीन कार्यों का जायजा भी लिया और आवश्यक निदेश भी दिये।


 निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष  सर्वप्रथम निरीक्षण यान से प्रयागराज जं से फाफामऊ स्टेशन पहुंचे वहां उन्होने अमृत स्टेशन योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों को देखा और समयबद्ध तरीके से पूरे करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होने फाफामऊ-सहसों मार्ग पर निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया।  इसके उपरांत उन्होंने प्रयाग जं का निरीक्षण किया। 


फाफामऊ जं. तथा प्रयाग जं. स्टेशनों पर उन्होंने आगामी कुम्भ मेला के तहत कराए जाने वाले सभी कार्यों की प्रगति का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने इन कार्यों की समीक्षा करते हुए इनको निर्धारित समय में उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न करने हेतु अपने सुझाव एवं आवश्यक निर्देश पारित किये। प्रयाग जं.पर अपने  निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रॉसिंग संख्या 76 पर आरओबी तथा क्रॉसिंग संख्या 77 पर आरयूबी के निर्माणाधीन कार्य को भी परखा तथा वहां पर आए स्थानीय निवासियों की रेल संबंधी समस्याओं को अपने संज्ञान में लेते हुए इनके नियमानुसार निस्तारण का आश्वासन दिया। 


उन्होंने फाफामऊ जं एवं प्रयाग जं. स्टेशनों पर निर्माणाधीन स्टेशन भवन का कार्य, प्रस्तावित होल्डिंग एरिया, स्टेशन परिसर, यात्री सुविधाएं, मेला अवधि में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन की व्यवस्था, एवं यात्रियों की सुविधा हेतु की जाने वाली अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं सहित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। 


इसके बाद अध्यक्ष  सतीश कुमार ने झूँसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया तथा कुम्भ मेले की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में स्टेशनों पर चल रहे यात्री सुविधा विस्तार कार्यों की समीक्षा की  और कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने शेष विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ उचित मानकों के आधार पर तय समयसीमा में सम्पन्न करने का निर्देश दिया ।


निरीक्षण के क्रम में चेयरमैन रेलवे बोर्ड  ने झूँसी-प्रयागराज रामबाग के मध्य गंगा नदी पर दोहरीकरण के अंर्तगत बन रहे महत्वपूर्ण रेल  ब्रिज सं 111 पर मोटर ट्राली से निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के इंजीनियरों के साथ प्रगति की समीक्षा की। इस महत्वपूर्ण पुल में 76.2 मीटर स्पान के 24 गर्डर हैं तथा इसकी लंबाई लगभग 2 किमी है। कार्य अंतिम चरण में है। दोनों सिरों पर डक्ट के माध्यम से गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो गया। झूँसी-प्रयागराज रेल खंड में 96त्न फार्मेशन वर्क पूरा हो गया। उन्होंने प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी समेत मेला क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्टेशनों और उनके रेलपथ की संरक्षा,गति एवं परिचालनिक व्यवस्थाओं तथा यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा एवं सुविधाओं का आंकलन किया।


 इस क्रम में उन्होंने झूँसी स्टेशन पर निर्माणाधीन  सेकण्ड एन्ट्री के सर्कुलेटिंग एरिया में बन रहे यात्री प्रतीक्षालय,बाउन्ड्री वाल,हाई मास्ट लाइट, अस्थाई शौचालय, रात्रि के आने -जाने के लिए अप्रोच सड़क  का गहनता से निरीक्षण किया । इसके पश्चात उन्होंने स्टेशन भवन, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म पर किए जाने वाले निर्माण कार्य सहित सभी प्रगति कार्यों को परखा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कुम्भ मेला के दौरान यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं सहित इनकी वैकल्पिक व्यवस्थाओं तथा इनको स्थापित किए जाने वाले चिन्हित स्थलों की जानकारी प्राप्त की। 

Mahakumbh
इसी क्रम में अध्यक्ष ने प्रयागराज रामबाग स्टेशन का भी गहन  निरीक्षण किया और कुम्भ मेला  के दौरान  मेला यात्रियों की सुविधा के लिए निर्माणाधीन यात्री आरक्षण केन्द्र,अनारक्षित टिकट काउंटर,अस्थाई $फूड एवं वाटर वेंडिंग स्टॉलों, प्रतीक्षालयों,अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग,स्थाई एवं अस्थाई प्लेटफार्मों, यात्री शेड, आर सी सी बेंचेस, फुट ओवर ब्रिज, अस्थाई प्रतीक्षालयों, सी सी टी वी सर्विलांस, बाउंड्री वाल एवं भीड़ के समुचित प्रबंधन हेतु नियंत्रण कक्ष तथा यात्री सुविधा विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को इस सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव और निर्देश दिए।


 सतीश कुमार ने अपने निरीक्षण क्रम में नैनी एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए दोनो स्टेशनों की द्वितीय इंट्री एवं होल्डिं$ग एरिया को देखने  के साथ-साथ यात्रियों के प्रस्तावित मूवमेंट प्लान की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद प्रयागराज जं स्टेशन पर अध्यक्ष ने सिटी साइड से निरीक्षण शुरू किया प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कुंभ मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालु का बने आश्रयों को देखा, स्टेशन पर्किंग,कंट्रोल टावर में लगी स्क्रीन और कंट्रोल टावर के ओवरऑल इंचार्ज के बारे में भी पूछने के साथ ही स्नान दिवसों पर सिंगल कमांड के विषय में भी बात की और उच्च गुणवत्ता वाले इक्विपमेंट से अनाउंसमेंट के निर्देश दिए। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म एवं स्टेशन परिक्षेत्र सहित स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। 


इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर निरीक्षण के क्रम में वहाँ स्थापित कंट्रोल टावर से क्राउड मैनेजमेंट प्लान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सिविल लाइन साइड में निर्माणाधीन स्टेशन भवन के विषय में भी जानकारी ली और सभी कामों को महाकुंभ के दृष्टिगत सही तरीके से सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का मलबा या बाधा ना रहे जिससे श्रद्धालुओं का मूवमेंट बाधित हो या असुविधा हो। साथ ही उन्होंने पेंट माई सिटी के दीवालों और पिलरों तहत सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।

Mahakumbh


प्रेस कर्मियों बात करते हुए अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने बताया कि प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया इस दौरान रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग गेट, स्टेशन आदि को देखा और बताया की सभी जगह कार्य बड़ी गति से चल रहे है। कई कार्य को पूरा कर लिया है और अन्य विभिन्न कार्य भी कुंभ मेला -2025 से पहले समयानुसार पूरे कर लिए जाएंगे।  कुम्भ मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को पिछले कुम्भ की बजाय इस बार नई  स्टेशन बिल्डिग, प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाए  रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज आदि बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा कानपुर दिशा से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए सुबेदारगंज स्टेशन का विकास किया जा रहा है।

 अपने निरीक्षण कार्यक्रम के अंत में  सतीश कुमार ने इस स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया और रेल ओवर रेल ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां निर्माणाधीन यात्री आश्रयों और सर्कुलेटिंग एरिया और द्वितीय इंट्री के कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में  तीनों ज़ोन के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए सतीश कुमार ने कहा कि सभी पक्षों के मध्य महाकुभ के दौरान समुचित संवाद और समन्वय बनाए रखा जाए। 


उन्होंने आगे कहा कि, सभी कार्य निर्धारित तिथि से पहले पूरे कर लिए जाएं। इसके लिए यदि आवश्यकता हो तो संसाधनों की संख्या बढ़ाएँ एवं 24म7 काम करें। मंडल रेल प्रबंधक मेला अवधि मे प्रमुख  स्नान पर्वों में अपने अधिकार क्षेत्र में डी-1 से डी+2 तक कैंप करेंगे। साथ ही मेला ड्यूटी पर अन्य स्थानों से आने वाले सभी कर्मचारियों का पूरा ध्यान रखा जाए। सभी फुट ओवर ब्रिजों पर लाइटिंग और बैक अप की समुचित व्यवस्था रहे। एफओबी क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए के सीसीटीवी फुटेज की सघन निगरानी सुनिश्चित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। इसी क्रम में परिचाल को सुचारु और अच्छ बनाने के क्रू प्लानिंग को भी एकदम सही रखेन की बात उन्होंने कही। बैठक में आगमन पर अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  जोगेंदर सिंह लाकरा ने अध्यक्ष  का स्वागत किया।