OMG !!! दक्षिण भारत को मिला एक दिन में दो वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा

पहली वंदे भारत तमिलनाडु में चेन्नई-कोयम्बटूर के बीच चली; दूसरी वंदे भारत हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच दौडी  
 | 
OMG !!! दक्षिण भारत को मिला एक दिन में दो वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा
वंदे भारत ट्रेन देश में धूम मचा रही है। इन ट्रेनों के प्रति यात्रियों का आकर्षण तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक-एक कर वंदे भारत ट्रेन की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक ही दिन दो वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया। दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई।

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत शनिवार को चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन से तमिलनाडु की राजधानी और औद्योगिक शहर कोयम्बटूर के बीच यात्रा के समय में एक घंटे से अधिक की कमी आने की उम्मीद है। 

एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो आधुनिक विशेषताओं और यात्री सुविधाओं से लैस है। उन्होंने ट्रेन में स्कूली छात्रों से भी बातचीत की। 

Vande Bharat Express: पांच घंटे 50 मिनट के यात्रा समय के साथ दोनों शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेन है, जिससे यात्रा के समय में एक घंटे से अधिक की बचत होगी। तमिलनाडु के दोनों शहरों को जोड़ने वाली ट्रेन में स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच', सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे और स्वचालित ‘स्लाइडिंग' दरवाजों के साथ यात्री सुरक्षा को बढ़ाया गया है। 

Vande Bharat Express में  दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय, ब्रेल लिपि में सीट हैंडल नंबर, एलईडी लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं और 360 डिग्री घूमने योग्य सीट अन्य विशेषताएं हैं। 

OMG !!! दक्षिण भारत को मिला एक दिन में दो वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा

Vande Bharat के शुभारंभ अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन उपस्थित थे। दक्षिण रेलवे ने कहा कि ट्रेन कोयम्बटूर से सुबह छह बजे रवाना होगी और पूर्वाह्न 11.50 बजे चेन्नई पहुंचेगी। चेन्नई से यह ट्रेन अपराह्न 2.25 बजे रवाना होगी और रात 8.15 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। यह सेलम, इरोड और तिरुपुर में रुकेगी। यह सेवा बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन संचालित की जाएगी। 

हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाई                                                       
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण किया और बच्चों के साथ-साथ रेलगाड़ी के चालक दल के साथ भी परस्‍पर बातचीत की। दोनों स्थानों के बीच यात्रा की अवधि में लगभग तीन घंटे की बचत करेगी।आईटी सिटी, हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुपति से जोड़ने वाली सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस दूसरी वंदे भारत रेलगाड़ी है जिसे तीन महीने की अल्‍प अवधि के भीतर तेलंगाना से आरंभ किया गया है। यह रेलगाड़ी दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी और विशेष रूप से तीर्थयात्रियों के लिए लाभदायक होगी।  

इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन, केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी भी उपस्थित रहे। श्री मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के बाद सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास की महत्वांकाक्षी परियोजना का शिलान्यास और हैदराबाद के उपनगरीय क्षेत्रों के लिए 13 नयी एमएमटीएस सेवाओं का शुभारंभ किया तथा सिकंदराबाद से महबूबनगर के बीच करीब 85.24 किलोमीटर लंबी लाइन के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का लोकार्पण भी किया। 

 हैदराबाद और तिरुपति के लिए वैसे तो कई ट्रेनें चलती हैं और सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच करीब 661 किलोमीटर की दूरी तय करने में सबसे तेज रफ्तार ट्रेन को भी कम से कम 11 से 12 घंटे लगते हैं। पर अब वंदे भारत एक्सप्रेस आठ घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इस तरह से दोनों स्थानों के बीच यात्रा की अवधि में ढाई से तीन घंटे की कमी आएगी। 
          
श्री मोदी ने कल अपने ट्वीट में सिकंदराबाद तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस गर्व, आराम और कनेक्टिविटी का पर्याय है। इस ट्रेन से पर्यटन, विशेषकर आध्यात्मिक पर्यटन को लाभ होगा। इससे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।  

OMG !!! दक्षिण भारत को मिला एक दिन में दो वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा

श्री मोदी ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के बारे में एक और ट्वीट में कहा, “बुनियादी ढांचे के उन्नयन की एक महत्वपूर्ण परियोजना जिससे असंख्य लोग लाभान्वित होंगे।” इस स्टेशन के पुनर्विकास पर करीब 720 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।

नियमित सेवा में यह गाड़ी मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह के छह दिन चलेगी। 20701 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस सिकंदराबाद से सुबह छह बजे रवाना हो कर दोपहर ढाई बजे तिरुपति पहुंचेगी तथा वापसी में 20702 अप गाड़ी सवा तीन बजे तिरुपति से चल कर रात पौने 12 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

मार्ग में यह गाड़ी नालगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर रुकेगी। शनिवार को उद्घाटन यात्रा में यह गाड़ी पूर्वाह्न 11.30 बजे रवाना हो कर रात नौ बजे तिरुपति पहुंचेगी। यह ट्रेन नियमित स्टापेजों के साथ चेर्लापल्ली, मिर्यालगुडा, पिडुगुरल्ला, तेनाली, बापटला, चिरला और गुडूर में भी रुकेगी। इस प्रकार से उद्घाटन यात्रा साढ़े नौ घंटे में पूरी होगी।

 वंदे भारत का किराया
वंदे भारत का किराया तय फ़ार्मूले के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस के किराये का 1.3 गुना एग्जीक्यूटिव श्रेणी में और 1.4 गुना चेयरकार में रखा गया है। इस गाड़ी में सिकंदराबाद से तिरुपति के लिए चेयरकार का किराया 1680 रुपये और एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3080 रुपये है। वापसी में तिरुपति से सिकंदराबाद लिए चेयरकार का किराया 1625 रुपये और एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3030 रुपये है। वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच हैं। इनमें 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।