मुख़्तार और अफजाल अंसारी को MP/MLA कोर्ट ने गैंगेस्टर मामले सुनाई 10 व 4 सालों की सज़ा

बसपा सांसद अफजाल अंसारी की जाएगी संसद सदस्यता
 
 | 
dsdsd

यूपी में अतीक अहमद के बाद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजाल अंसारी का नाम इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। दरअसल मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा और उनके भाई बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई गई है इसके साथ ही कोर्ट ने मुख्तार पर पांच लाख और अफजाल पर 1लाख का जुर्माना भी लगाया है।



बता दें कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी पेशी हुई जबकि सांसद अफजाल अंसारी खुद कोर्ट पहुंचे थे। इधर अफजाल को 2 साल से अधिक की सजा हुई है ऐसे में उनकी संसद सदस्यता रद्द होनी तय मानी जा रही है।

दरअसल गैंगस्टर एक्ट का यह मामला यह मामला साल 2007 का है। कृष्णानंद राय की हत्या साल 2005 में की गई थी। जबकि पुलिस ने हत्या के करीब 2 साल बाद केस दर्ज किया था।


यह केस पुलिस ने कृष्णानंद राय की हत्या और उसके बाद हुई आगजनी कारोबारी नंदकिशोर रुंगटा की अपहरण हत्या को आधार बनाते हुए दोनों भाइयों पर दर्ज किया था। हालांकि कृष्णानंद राय और नंदकिशोर रुंगटा की हत्या में दोनों भाई बरी हो चुके हैं। अब 16 साल बाद 2007 के मामले में यह फैसला आया है।