Ayodhya News: अयोध्या में अब रामलला के साथ सेल्फी लेने का किया गया प्रबंध, मैनेंजमेंट ने बनाई खास व्यवस्था

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दर्शन मार्ग पर स्थापित किए सेल्फी पॉइंट  

 | 
Shree Ram

 अयोध्या।  अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान हुए लगभग 6 महीने पूरे हो चुके हैं। रामलला के विराजमान होने के बाद अब तक करीब 2 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने पूजा-अर्चना की है। प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा की संख्या में भक्त रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या पहुंच रहे सभी भक्तों के मन में इच्छा होती है कि वे प्रभु राम के साथ एक तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करें। जिसको देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने विशेष व्यवस्था शुरू की है।

दरअसल राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भक्तों की सेल्फी व फोटो की इच्छा को पूरा करने के लिए दर्शन मार्ग पर कई जगह सेल्फी पॉइंट बनाए हैं। जहां दुनिया से आने वाले राम भक्त प्रभु राम के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। दो सेल्फी प्वाइंट हूबहू गर्भगृह जैसे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि पथ पर दो सेल्फी पॉइंट बनवाए है, जिसे गर्भ गृह की तरह ही सजाया और संवारा गया है।

 
बता दें कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। भारी भीड़ के चलते व्यवस्था को देखते हुए राम मंदिर में फोटो खीचने में बैन लगाया गया है। राम मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट की ओर से यह सुविधा शुरू की गई है। कई और जगहों पर भी सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने की तैयारी चल रही है। 


इसलिए लगा दिया गया था मोबाइल पर प्रतिबंध
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रामलला परिसर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध है। मंदिर परिसर में फोटो और सेल्फी लेने से अन्य श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी। इसी को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने मोबाइल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया था लेकिन, अब राम जन्मभूमि पथ पर राम भक्तों के लिए दो जगहों पर सेल्फी पॉइंट बनाया गया है जहां वे सेल्फी ले सकेंगे।