UPSC Result: एक्सीडेंट में दोनों पैर और एक हाथ कटा, 3 उंगलियों से क्रैक कर ली UPSC की परीक्षा, लोग कर रहे सलाम
खराब परिस्थितियों में सफलता प्राप्त कर सूरज तिवारी ने रचा कीर्तिमान

अधिकतम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सूरज तिवारी ने सभी को अचंभित कर दिया है। एक दुर्घटना में दोनों पैर और एक हाथ गवाने वाले सूरज तिवारी ने यूपीएससी की परीक्षा में 917वीं रैंक लाकर यह साबित कर दिया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले दिव्यांग सूरज तिवारी ने यूपीएससी क्रैक किया तो सोशल मीडिया में उनकी फोटो के साथ उनकी सफलता के यश गान शुरू हो गए उनके घर में लोग बधाइयां देने पहुंचने लगे। सूरज का मानना है कि परिस्थितियां चाहे कुछ भी हो लेकिन हिम्मत नहीं हार नहीं चाहिए जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं इनसे मनोबल नहीं तोड़ना चाहिए।
बताया जा रहा है कि एक ट्रेन एक्सीडेंट में सूरज के दोनों पैर और एक हाथ कट गए थे दूसरे हाथ में भी केवल तीन ही उंगलियां है, आर्थिक स्थिति ऐसी की पिता फटे पुराने कपड़े सिल कर परिवार का पेट पालते हैं। बावजूद इसके सूरज ने कभी हिम्मत नहीं हारी और यूपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित की। उनकी इस कामयाबी पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।
मैनपुरी के दिव्यांग सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पहली बार में ही निकाल कर साबित कर दिया कि संकल्प की शक्ति अन्य सब शक्तियों से बड़ी होती है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 24, 2023
सूरज की इस ‘सूरज’ जैसी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/RqslbzgEq8