SMS Alert: इतनी रकम के लेन-देन करने पर नहीं आएगा मैसेज, HDFC बैंक ने लिया बड़ा फैसला

25 जून से लागू हुआ निर्णय, ग्राहकों के ई मेल अलर्ट में नहीं किया गया बदलाव 

 | 
HDFC

यदि आप निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट आया है। बैंक के ग्राहकों को एक निश्चित रकम से कम अमाउंट का यूपीआई ट्रांजेक्शन करने पर टैक्स्ट मैसेज नहीं मिलेगा। यह फैसला बैंक ने कर तो लिया है, लेकिन इसे तत्काल प्रभाव से लागू नहीं किया जा रहा है। इस निर्णय को अगले महीने 25 तारीख से लागू किया जा रहा है। 


एचडीएफसी बैंक की तरफ से ग्राहकों को भेजी गई जानकारी में बताया गया है कि 25 जून 2024 से आपके एसएमएस अलर्ट सेवा में कुछ बदलाव किया गया है। अब यदि आप किसी को को यूपीआई के जरिए जा रहा 100 रुपए से ज्यादा रकम भेजते हैं, तभी एसएमएस अलर्ट भेजा जाएगा। आप 500 रुपए से ज्यादा रकम प्राप्त करते हैं, तभी एसएमएस अलर्ट भेजा जाएगा।


 यह फैसला आगामी 25 जून से लागू हो रहा है
यूपीआई ट्रांजेक्शन का पिछले कुछ साल का एवरेज देखें तो इसमें कमी हो रही है। साल 2022 की दूसरी छमाही में यह 1648 रुपए था जो कि साल 2023 की दूसरी छमाही में कम हो कर 1515 रुपए हो गई। मतलब कि करीब आठ फीसदी की कमी। लेकिन यह भी उल्लेखनीय है कि छोटी रकम के लिए यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़ों के अनुसार साल 2023 में यूपीआई के जरिए लेनदेन का आंकड़ा 118 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। 


अभी तक क्या है व्यवस्था
अभी तक एचडीएफसी बैंक हर ट्रांजेक्शन पर आपको टेक्स्ट मैसेज भेजता है। मतलब कि जब आप कोई पेमेंट करते हैं या आपके खाते में कहीं से पैसे आते हैं तो उस बारे में तुरंत आपको एसएमएस मिलता है। चाहे यह ट्रांजेक्शन 10 रुपए का क्यों नहीं हो। अब यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी और अगले महीने से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी।


ईमेल अलर्ट में क्या
बैंक ने स्पष्ट किया है कि ईमेल अलर्ट पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्राहकों को सभी ट्रांजेक्शन पर पहले की तरह ईमेल अलर्ट मिलता रहेगा। बैंक ने सभी ग्राहकों को कहा है कि वे अपना इमेल अपडेट कर लें। ईमेल अपडेट करने के लिए बैंक ने सभी ग्राहकों को एक लिंक भी भेजा है।