Sidhi मोहनिया टनल हादसा: PM मोदी ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) ने सीधी में हुई बस दुर्घटना में गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके आश्रितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की अर्थिक सहायता
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार दुर्घटना से प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचा रही है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए तथा गंभीर घायलों को दो-दो लाख रुपए एवं अन्य घायलों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की थी। इसका वितरण 25 फरवरी को कर दिया गया है। घायलों का उपचार रीवा में संजय गांधी हास्पिटल में किया जा रहा है। इनमें से तीन गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए एयरलिफ्ट करके दिल्ली भेजा गया है।
The bus accident in Sidhi, MP is anguishing. In this sad hour, my thoughts are with those who have lost their loved ones. I wish the injured a quick recovery. The MP Government is providing all possible assistance to all those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2023
रेडक्रास समिति ने दिए 20-20 हजार
सीधी जिले में मोहनिया टनल के पास बस दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल से गंभीर रूप से घायल 3 व्यक्तियों को 25 फरवरी को एयर लिफ्ट करके उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया। इन्हें उपचार की बेहतर सुविधाओं के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला रेडक्रास समिति से 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है।
दुर्घटना में घायल जितेन्द्र तिवारी पिता रामचरित तिवारी निवासी भेलखी जिला सीधी तथा विमला कोल पति लुब्धु कोल निवासी चोभरा दिग्विजय सिंह जिला सीधी को 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। बस दुर्घटना के एक अन्य गंभीर रूप से घायल प्रमोद पटेल पिता इन्द्रपति पटेल निवासी मोहनिया जिला सीधी को भी 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है।