रिकी केज ने तीसरी बार अपने नाम किया ग्रैमी अवॉर्ड, जाने कौन-कौन रहा विजेता
Grammy Awards 2023 : ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं का एलान आज हो रहा है। इस बार के ग्रैमी अवॉर्ड्स में मशहूर पॉप सिंगर बियॉन्से नॉलेस सहित संगीत के दुनिया के कई महारथियों ने जीत दर्ज की है।5वां ग्रैमी अवॉर्ड्स लॉस एंजेलिस में हो रहा है। भारत में ये सुबह 6।30 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग हो चुका हैं। ग्रैमी के रेड कार्पेट पर धमाकेदार प्रस्तुति देने के बाद नामांकित व्यक्ति और कलाकार सबसे भव्य संगीत मंच पर धमाल किया। बेयोंसे नौ ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिस्ट में सबसे आगे हैं।
रिकी केज ने भी जीता ग्रैमी अवॉर्ड्स : Grammy Awards
भारतीय मूल के फेमस संगीतकार रिकी केज के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 बेहद खास रहा है। रिकी केज ने इस बार के ग्रैमी अवॉर्ड्स में ब्रिटिश के फेमस रॉक बैंड द पुलिस के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के शेयर कर ये खिताब जीता है। बता दें कि बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेरगरी में रिकी रेज और कोपलैंड ने ग्रैमी अवॉर्ड्स को जीता है। मालूम हो कि रिकी केज ने अपने करियर में ये खिताब तीसरी बार जीता है।
बियॉन्से ने रचा इतिहास
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 में अगर किसी पॉप सिंगर का जलवा रहा तो वह बियॉन्से रहीं। बियॉन्से नॉलसे ने अपने करियर में 32वीं बार ग्रैमी अवॉर्ड्स को जीतकर इतिहात रच दिया है। इसके साथ ही 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में बियॉन्से नॉलेस को बेस्ट डांस/इलैक्ट्रोनिक म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में रेनेसेन्स के लिए विनर चुना गया है। इसके अलावा बेस्ट डांस/इलैक्ट्रोनिक रिकॉर्डिंग में भी ब्रेक माय सॉल के लिए इलैक्ट्रोनिक बियॉन्से नॉलेस को ग्रैमी का खिताब दिया गया। इसके अलावा इस बार के ग्रैमी में बियॉन्से ने बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग कैटेगरी में भी बाजी मारी है।
बेस्ट रैग्गी एल्बम
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 के लिए बेस्ट रैग्गी एल्बम कैटेगरी में द कॉलिंग- कबाका पैयरामिड ने अपने नाम ये खास अवॉर्ड्स जीता है।
बेस्ट अमेरिकन रूट्स सॉन्ग : 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में बेस्ट अमेरिकन रूट्स सॉन्ग श्रेणी में जस्ट लाइक दैट के लिए बूनी रैट को विनर चुना गया है।
बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेंस : ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 में लाइव फॉरेएवर के लिए वेली नेल्सन को बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेंस कैटेगरी में विजेता चुना गया।