Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या जाने के लिए किन बॉलीवुड एक्टर्स को मिला निमंत्रण, देखिए

अभिषेक बच्चन ने कहा- काफी एक्साइटेड हूं, कई स्टार्स पहुंचेगें अयोध्या

 | 
boolywood

आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर चल रहीं हैं। लोगों को इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार भी है। आयोजन समिति के द्वारा अलग- अगल क्षेत्रों की मानी जानी हस्तियों को 22 जनवरी को अयोध्या आने का न्योता भी दिया जा रहा है। वहीं बॉलीवुड के लोग भी अयोध्या जाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस खास महोत्सव में शामिल होने के लिए कई बड़ी हस्तियों को न्योता दिया गया है।

आइए जानते हैं कि आखिर अब तक किन किन बॉलीवुड कलाकारों को निमंत्रण मिला है। जानकारी के अनुसार भव्य समारोह में 4000 साधुओं और संतों समेत लगभग 7000 मेहमानों को इस शुभ अवसर के लिए आमंत्रण मिला है। वहीं अगर फिल्मी कलाकारों की बात करें तो शहंशाह अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, कंगना रनोट, , टाइगर श्रॉफ, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणदीप हुड्डा, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

ayodhya

वहीं, साउथ स्टार रजनीकांत, केजीएफ स्टार यश, धनुष, बाहुबली स्टार प्रभास इन सितारों को भी न्योता भेजा गया है। टीवी जगत के राम और सीता यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी इस भव्य समारोह में उपस्थित होंगे। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन से राम मंदिर को लेकर सवाल किए गए। उन्होंने राम मंदिर दर्शन के लिए काफी एक्साइटमेंट जाहिर की है।