Open Book Exam: अब किताब खोलकर परीक्षा दे सकेंगे स्टूडेंट्स, लागू होने जा रहा ये नियम, जरूर जानिए-

 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में लागू नहीं होगा यह कायदा 

 | 
pareeksha

परीक्षा से परेशान रहने वाले छात्रों के लिए राजस्थान में सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। दरअसलस अब सीबीएसई परीक्षा के दौरान किताब खोलकर उत्तर लिखने की छूट देने जा रही है। संभवत: इसी साल के अंत में परीक्षा के दौरान किताब और नोट्स खोलकर लिखने का प्रोजेक्ट लागू होने वाला है। जिसके बाद से छात्र मजे से अपना एग्जाम दे सकते हैं।  
 
नेशनल करिकुलम फ्रेमवक की सिफारिशों के तहत ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसी साल नवंबर-दिसंबर से शुरू किए जाने की संभावना है। जिसमें परीक्षार्थियों किताब और नोट्स खोलकर पेपर में लिख सकेंगे। हालांकि ओपन बुक एग्जाम को 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में लागू नहीं किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, पायलट प्रोजेक्ट में कुछ स्कूलों में ओपन बक एग्जाम होगा। सभी पक्षों द्वारा आकलन करने के बाद इसे देशभर में लागू किया जाएगा।


एनएफसी का मानना है कि इससे छात्रों में परीक्षा के प्रति अनावश्यक तनाव और चिताओं में कमी आएगी। इस बीच सीबीएसई के निदेशक (एकेडमिक्स) डॉ. जोसफ इमैनुएल का कहना है कि अभी बीई की स्टडी की जा रही है। इसके बाद तय होगा कि इसे कब और कैसे लागू किया जाएगा


पहले कुछ स्कूलों में होगा परीक्षण
जानकारी के मुताबिक इस पायलट प्रोजेक्ट में शुरूआती तौर पर कुछ स्कूलों में ओपन बुक एग्जाम करवाया जाएगा। जिसके बाद सभी पक्षों द्वारा आंकलन करने के बाद इसे देशभर में लागू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सीबीएसई 9वीं, 10वीं कक्षा में गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय में और 11वीं, 12वीं में अंग्रेजी, गणित और जीव विज्ञान के विषय में ओपन बुक एग्जाम करवायेगी।