Online Game Ban: पबजी के बाद इस पापुलर ऑनलाइन गेम पर भी लग सकता है बैन, चीनी कनेक्शन आया सामने

 गेम की तरफ से जो डेटा लिया जा रहा है वो भारतीय सुरक्षा के लिए पैदा कर सकता है खतरा 

 | 
gam e

भारत में बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। डीपफेक के बाद अब उसका ध्यान बीजीएमआई बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की ओर गया है। रिपोर्ट की मानें तो भारत सरकार को एजेंसियों ने आगाह किया है। उनका मानना है कि गेम की तरफ से जो डेटा लिया जा रहा है वो भारतीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इसलिए हमें इस ऐप को डिस्कंटीन्यू कर देना चाहिए। इसके अलावा ये साइबर अटैक्स के लिए भी बन रहा हैं। वहीं एजेंसी की बात सुनकर सरकार एक्शन मोड में दिख रही है। इस पूरे मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को दी है।


देश की सुरक्षा खतरे में
भारतीय एजेंसियों को डर है कि इस गेम का इस्तेमाल डेटा चोरी के लिए किया जा रहा है। बता दें कि बीजीएमआई गेम का सर्वर अमेरिका में स्थित है। एजेंसियों को डर है कि वह इस डेटा को दूसरे देश में मौजूद सर्वर को ये डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल साइबर अटैक के लिए किया जा सकता है। ये देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

एजेंसियों का मानना है कि इस गेम के लिए जिस तरह का डेटा मांगा जा रहा है वो संदेह पैदा करता है। आगे चलकर इन डेटा का इस्तेमाल किसी अन्य उद्देश्य के लिए भी किया जा सकता है। पड़ताल में पाया गया कि गेम के माध्यम से चीन स्थित सर्वर से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तरीके से बात की जा रही है। 


क्या है बीजीएमआई गेम
बता दें कि भारत में साल 2020 में ऐसे ही एक गेम बैटल रॉयल गेम प्लेयर अननोन्स बैटल ग्राउंड्स पबजी को बैन किया गया था। बैन की वजह बताई गई कि ये गेम ऐप चाइनीज पब्लर टीन्सेंट से जुड़ा है। जो देश के लिए खतरा बन सकता है। इसके बाद में इस ठगेम की एक बार फिर वापसी रिबांडेड अवतार बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई के नाम से हुई। इस गेम ऐप को सिंगापुर की कंपनी कॉर्फटॉन ने डेवलप किया है। लेकिन अब इसमें मी एजेंसियों ने डेटा चोरी की बात को माना है।