Mobile Number: एक आधार कार्ड से चालू हो सकते हैं 9 मोबाइल नंबर, यहां जानिए आपके कार्ड से कितने नंबर हैं चालू

 अनजान ग्राहक होते हैं धोखे का शिकार, एक बार में 3 नम्बर चालू करने का विकल्प

 | 
adhar card

नया मोबाइल नम्बर लेना है तो सतर्कता बरतें, क्योंकि किसी भी कंपनी का नया मोबाइल नम्बर लेने पर आधार कार्ड अनिवार्य लगता है और एक आधार नम्बर से अधिकतम 9 मोबाइल नम्बर को चालू रखने का प्रावधान है। इतना ही नहीं, ग्राहक जब एक बार मोबाइल नम्बर लेने आवेदन के साथ रिटेलर यानि विक्रेता को आधार देता है, तब एक साथ तीन मोवाइल नम्बर चालू करने का विकल्प आता है।

 बताते हैं कि कुछ जालसाज रिटेलर ग्राहकों की नासमझी का फायदा उठाते हैं और निजी लाभ के लिए उसी समय तीन मोबाइल नम्बर के लिए आवेदन कर देते हैं। ऐसे में आधार कार्ड देने वाले ग्राहक को एक मोवाइल नम्बर मिल जाता है, जबकि उक्त ग्राहक के दो अन्य मोवाइल नम्बर रिटेलर किसी अन्य को ऊंचे दाम में बेच देता है। ऐसे ही मोबाइल नम्बर का दुरूपयोग अपराधी किस्म के लोग करते हैं। जिला दूरसंचार कार्यालय में

बीएसएनएल धारक ग्राहकों के कुछ प्रकरण आये हैं, जिसमें ग्राहक के पास केवल एक नम्बर उपलब्ध है। वहीं, उसके नाम से 8 अन्य नम्बर संचालित है। ऐसी शिकायतों को देखते हुए जिला दूरसंचार कार्यालय ने ग्राहकों को सावधानी के साथ नया मोवाइल नम्बर खरीदने की हिदायत दी है, ताकि उनके साथ इस तरह की घटना न हो। आधार कार्ड नम्बर अनिवाय:र् कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने किसी भी कंपनी का मोबाइल नम्बर संचालित करने आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। रिटेलर द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिये मूल आधार कार्ड को वैरिफाई किया जाता है। फिर आधार कार्ड धारक ग्राहक का मौके पर हो फोटो खींचा जाता है। इसके बाद ही मोवाइल नम्बर चालू करने का विकल्प आता है। इस दौरान ग्राहक जागरूक रहें तो उनके आधार से एक बार में केवल एक ही मोबाइल नम्बर चालू होगा।

यहां से देख सकते हैं किनते नंबर हैं चालू 
 टेफकाप की वेबसाइट में देखें, आपके आधार से कितने नम्बर हैं चालू एक आधार नम्बर पर कितने मोबाइल नम्बर चालू हैं, यदि इसके बारे में ग्राहक जानना चाहते हैं तो टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्राड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (टेफकाप) की वेबसाइट पर जा सकते हैं। डीजीटेलिकाम, जीओवी. इन नाम की वेबसाइट में ग्राहक अपना मोचाइल नम्बर लिखेंगे। तुरंत उनके मोबाइल नम्बर ओटीपी आयेगा। ओटीपी डालते ही आपकी प्रोफाइल खुल जायेगी, जिसमें आपके आधार नम्बर से कितने मीचाइल नम्बर चालू हैं, दिख जायेगा।