Minor Gave Birth To A Child: MP से कोचिंग करने कोटा गई नाबालिग छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म

पेट दर्द की शिकायत को लेकर पहुंची थी हॉस्पिटल, साढ़े 8 माह का गर्भ होने की मिली जानकारी

 | 
birth

मध्य प्रदेश से राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग करने गई एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है। चिकित्सकों के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं बताया जा रहा है कि पहले परिजन बच्चे को अपने पास रखना चाह रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने बाल कल्याण समिति को सौंपने का निर्णय लिया।

दरअसल नाबालिग छात्रा की उम्र 16 साल बताई जा रही है जो मध्य प्रदेश से कोचिंग करने कोटा पहुंची थी सोमवार को अचानक उसके पेट में दर्द हुआ और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसके साढ़े 8 माह का गर्भ होने की जानकारी सामने आई। रिपोर्ट सामने आने के बाद परिजन भी चौक गए आनन-फानन में उसे जे के लोन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।


हालांकि इस मामले में नाबालिक के परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं वही डीएसपी शंकरलाल ने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वही नवजात को बाल कल्याण समिति को सौंपने का फैसला लिया गया है।