Loksabha Election 2024: चुनाव आयोग ने गूगल के साथ की साझेदारी, जल्द और सटीक मिल सकेगी वोटिंग की जानकारी

गूगल इंडिया ने अपने ब्लॉग में दी जानकारी 

 | 
Election commission

देश में लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जानकारों की माने तो एक दो दिन में ही आयोग आम चुनाव की घोषणा कर सकता है। लेकिन इससे पहले निर्वाचन हर तरह की तैयारियों में जुटा हुआ है। ताकि किसी तरह की परिस्थिति में पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकें। साथ ही निर्वाचन संबंधित सटीक जानकारी जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाई जा सके। 

बता दें कि अल्फाबेट इंक के स्वामित्व वाली गूगल ने आगामी आम चुनावों के दौरान गलत सूचना के प्रसार को रोकने, चुनाव के सही परिणाम बताने के लिए भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के साथ हाथ मिलाया है। गूगल इंडिया ने इसकी जानकारी अपने एक ब्लॉग में दी है। गूगल ने कहा है कि भारत में आगामी लोकसभा चुनाव के लेकर खास तैयारी की गई है।

गूगल ने कहा है कि हम चुनाव आयोग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि लोगों को चुनाव और वोटिंग से संबंधित जानकारी अंग्रेजी और हिंदी दोनों में सटीक तौर पर मिल सके। गुगल ने कहा है कि हम एआई से तैयार किए गए कंटेंट को पहचान करने के तरीके भी लोगों को बताएंगे। इस तरह के मौके पर विज्ञापनदाता एआई का गलत इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम भी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम लोगों को अधिक पारदर्शिता के साथ जानकारी मिले। हमारी विज्ञापन नीतियां पहले से ही लोगों को गुमराह करने के लिए हेरफेर किए गए मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगाती हैं, जैसे डीपफेक या छेड़छाड़ की गई सामग्री।

एआई कंटेंट पर यह कहा
गूगल ने कहा कि वह एआई से तैयार किए गए कंटेट को यूट्यूब पर पहले से ही लेवल करना शुरू कर दिया है। गूगल के हाल ही में कोलिशन फॉर कंटेंट प्रॉविनेस एंड असेंटिसिटी (सीपीए) के साथ साझेदारी की है।