Lalu Yadav on Rahul Gandhi: लालू यादव ने दी कांग्रेस को नसीहत, राहुल गांधी घूमना-फिरना बंद करें

इंडिया गठबंधन की सीटों का बंटवारा नहीं होने से नाराज हुए लालू 

 | 
rewa

 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं होने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि अब समय नहीं है, सीटों का बंटवारा करके चुनाव की तैयारी करनी चाहिए। लालू ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी नसीहत देते हुए कहा कि वह घूमना-फिरना बंद करें और लोगों को इक_ा करने का काम करें। 

एक इंटरव्यू में लालू प्रसाद यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को भूमिका को लेकर कई बातें कहीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गठबंधन छोड़ने पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि जो लोग निकल गए, वे गए लेकिन जनता नहीं निकली है। जनता अब भी विपक्षी गठबंधन के साथ है। लालू ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन से अलग नहीं होंगी। वे साथ रहकर ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

 राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि जनजागरण के लिए यह करना पड़ता है। सिर्फ बैठने से काम नहीं चलता है। हालांकि, उन्होंने राहुल को अपनी यात्रा खत्म कर सीट बंटवारे पर काम करने की नसीहत भी दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोग उनके पास नहीं जाते हैं, बल्कि वे खुद बार-बार हमारे पास आते हैं।

लालू ने कहा कि वे कभी सांप्रदायिक ताकतों के सामने नहीं झुके और न ही उनके साथ खड़े रहे, न कभी झुकेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी ऐसा ही करेंगे। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी नहीं जीतेंगे। इस बार इंडिया गठबंधन को जीत होगी।