Indira Gandhi Was Compared To Hitler: RSS की पत्रिका पांचजन्य ने हिटलर से की इंदिरा गांधी की तुलना, लिखा- 2 तानाशाह, 1 इबारत

आपातकाल के 48 साल पूरे होने पर कवर पेज पर छापी हिलटर व इंदिरा की तस्वीर

 | 
hitlar gandhi

देश में 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई थी। रविवार को इमरजेंसी के 48 साल पूरे होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पत्रिका पांचजन्य ने इंदिरा गांधी की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की है। पांचजन्य पत्रिका ने अपने नए अंक कवर पेज पर हिटलर और इंदिरा गांधी की लगाई है और इसे 'हिटलर 'गांधी' का नाम दिया है।

पत्रिका ने लिखा है- दो तानाशाह, एक जैसी इबारत पत्रिका ने लिखा- हिटलर के जघन्य अपराधों को नकारने अथवा भुलाने पर यूरोप में कई जगह कानूनी पाबंदी है। यह उनके लिए की रक्षा का प्रश्न है। यही स्थिति भारत में इंदिरा गांधी के लगाए आपातकाल की है, जिसे भुलाना लोकतंत्र के अस्तित्व के लिए खतरनाक हो सकता है। आइए, याद करें 25 जून 1975 की काली रात से शुरू हुई वह दास्तान...  

 इतिहास में कभी न भुलाए जाने वाला समय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- मैं उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि हमारे इतिहास में एक कभी न भुलाए जाने वाला समय है, जो हमारे उन संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है जिन पर हमें गर्व है।