Indian Railway: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा, टिकट विंडो पर लंबी लाइन में लगने का झंझट खत्म

यूटीएस ऑन मोबाइल एप से आउटर सर्किल दूरी के की बाध्यता को किया गया समाप्त 

 | 
train

रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक कर रेल यात्रा करने वालों को बड़ी राहत प्रदान की है। अब इस एप के माध्यम से यात्री आसानी से कहीं भी- कभी भी टिकट जनरेट कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अब टिकट विंडो पर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।

रेलवे ने सुविधा में विस्तार करते हुए यूटीएस ऑन मोबाइल एप से बुकिंग हेतु आउटर सर्किल दूरी के की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। इससे पहले यात्री इस एप से स्टेशन से 40 किमी से अधिक दूरी का अनारक्षित टिकट बुक नहीं कर सकते थे। इसके साथ ही अब इस एप से प्लेटफार्म टिकट भी जनरेट कर सकते हैं। भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन पर जनरल विंडो से टिकटु लेकर हर दिन औसतन 25-35 हजार यात्री सफर करते हैं।

 लंबी लाइन से यात्रियों को मिलेगी मुक्ति
यात्रियों को स्मार्ट यात्री बनाने के उद्देश्य से यूटीएस ऑन मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए लगातार यात्रियों को जागरूक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है। जिससे जनरल टिकट विडो में लगने वाली यात्रियों की लाइन कम हो सके। हालांकि ट्रेन व प्लेटफार्म से जनरल टिकट की बुकिंग नहीं कर पाएंगे।

ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट
एंड्राइड मोबाइल पर यूटीएस ऑन मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ? चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले सभी विवरण के साथ साइन अप करना होगा। फिर मोचाइल नंबर एवं पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।

  
लगातार बढ़ाई जा रहीं सुविधा
भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरम कटारिया ने बताया कि रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा बढ़ोतरी की दिशा में लगातार काम कर रहा है। इसके तहत अब रेल यात्री को जबरल टिकट के लिए विडो पर लखी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। वह आसानी से मोबाइल टिकटिंग एप यूटीएस ऑन सोधाइल एप्लीकेशन के तहत 40 किमी तक की दूरी की बाध्यता खत्म कर दिया है। समर सीजन में अधिक से अधिक यात्रियों को इस योजना का लाभ मिल सके।