India Myanmar Thailand Trilateral Highway: 2027 तक आप सड़क मार्ग से जा सकेंगे म्यानमार-थाईलैंड, 70 प्रतिशत सड़क निर्माण पूरा

कोलकाता से शुरू होकर म्यानमार और फिर थाईलैंड को जोड़ेगा यह हाई वे, 1400 km होगी कुल लंबाई

 | 
IMT highways

भारत- म्यांमार और थाईलैंड को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का 70% काम पूरा हो गया है। यानी अब आप जल्द ही म्यानमार और थाईलैंड के शहरों को सड़क मार्ग से नाप सकेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 1400 किलोमीटर लंबा यह त्रिपक्षीय राजमार्ग मणिपुर में मोरहे को म्यांमार के रास्ते थाईलैंड के माई सोत से जोड़ेगा। इसके बनने से दक्षिण पूर्व एशिया से जुड़े देशों के बीच व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


 भारत और थाईलैंड में इस हाईवे का काफी हद काम पूरा हो चुका है। गडकरी ने कोई समय सीमा नहीं बताई, लेकिन बिम्सटेक सम्मेलन में इसके 2027 तक परा होने की उम्मीद जताई थी।


यह है रूट
इस रूट को कोलकाता बैंकाक हाईवे भी कहा जाता है। इसका सबसे ज्यादा हिस्सा भारत और सबसे कम थाईलैंड में है। कोलकाता से शुरू होगा और मणिपुर के मोरेह से म्यांमार में प्रवेश करेगा। म्यांमार के मांडले, बागो, यंगून और म्यावाडी होते हुए थाईलैंड में प्रवेश करेगा।


दो दशक पुराना सपना
साल 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भारत और आसियान के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इस परियोजना का प्रस्ताव रखा था लेकिन यह कागजों में ही रहा साल 2014 में इसमें काम शुरू हुआ और 2023 में लगभग 70% कार्य पूरा हो चुका है।