IIT Admission: खेल कोटे से अब आईआईटी में भी मिल सकेगा एडमिशन, महिला खिलाड़ी के लिए एक सीट रिजर्व

 आइआइटी मद्रास के प्रत्येक पाठ्यक्रम में खेल कोटे की होंगी दो सीट

 | 
iit

दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास अपने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए खेल कोटा लागू करने वाला पहला आइआइटी बन गया है। यह 2024-25 शैक्षणिक सत्र से प्रत्येक पाठ्यक्रम में इससे संबंधित दो अतिरिक्त सीट सृजित की जाएगी। यह फैसला खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। बता दें कि आईआईटी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। 


संस्थान के निदेशक वी कामकोटि ने बताया कि वर्तमान में आइआइटी में खेल कोटा नहीं है, जबकि दिल्ली विवि सहित देश के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों में खेल कोटा है। खेल कोटा लागू करने वाली यह पहली आइआइटी हैं। प्रति पाठ्यक्रम दो सीट एसईए के माध्यम से आवंटित की जाएंगी। इसमें एक सीट सिर्फ महिलाओं के लिए होगी।

खेल कोटा में रैंकिंग बना कर होगा चयन
एसईए के तहत प्रवेश पात्रता में अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस्ड में कॉमन रँक लिस्ट (सीआरएल) या श्रेणीवार रैंक सूची में स्थान प्राप्त किया हो और 4 साल में उन्होंने राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल स्पर्धा में कम से कम एक पदक जीता हो। आइआइटी में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार 12 वीं कक्षा में न्यूनतम आवश्यक अंक प्राप्त करने होंगे। खेलों की विशिष्ट सूची में उनके प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल स्कोर से खेल रैंक सूची (एसआरएल) तैयार कर इसके अनुसार चयन होगा।