Greater Nepal Map : नेपाल ने यूपी और बिहार को किया अपना दावा, काठमांडू के मेयर ने जारी किया ग्रेटर नेपाल का नक्शा

भारत के नए संसद भवन में अखंड भारत का नक्शा देखने के बाद आई नेपाल की प्रतिक्रिया
 | 
Greater Nepal

भारत में नए संसद भवन में अखंड भारत का नक्शा लगाया है. जिसमें नेपाल के लुंबिनी समेत कुछ हिस्सा शामिल है. भारत के इस नक्शे में कई अन्य देशों का भी कुछ ऐसा शामिल हैं, जिसे नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद देखा गया था. भारत के नए संसद भवन में अखंड भारत के नक्शे को लेकर नेपाल में काफी विवाद चला. नेपाल की एक सांसद ने जब भारत के इस नक्शे का समर्थन किया, तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

अब काठमांडू के मेयर शाह, जो वर्तमान में अपनी पत्नी के इलाज के लिए बेंगलुरु में है, उन्होंने अपनी भारत यात्रा से पहले ग्रेटर नेपाल के नक्शे को कार्यालय में लगाया है. जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार के भूभाग पर अपना दावा ठोका है, हालांकि ये हिस्सा अंग्रेजों के साथ युद्ध में नेपाल ने को दिया था. युद्ध के बाद मेंची से तीस्ता और महाकाली से सतलुज क्षेत्रों को स्थाई रूप से भारत में मिला लिया गया. नेपाल और ईस्ट इंडिया कंपनी के 4 मार्च 1816 को सुगौली संधि पर हस्ताक्षर किए थे. जिससे नेपाल के क्षेत्र में मेची-महाकाली तक कम कर दिया गया.

नए संसद भवन में अखंड भारत : Nepal Claimed UP-Bihar

दरअसल, भारत ने अपनी नई संसद में अखंड भारत का नक्शा रखा है. नक्शे में नेपाल के लुंबिनी और कपिलवस्तु को भी शामिल किया गया है, जिसका नेपाल में विपक्षी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है. भारत की कार्रवाई का नेपाल की जनता विरोध कर रही है, वहीं महापौर बालेन शाह के कार्यालय में ग्रेटर नेपाल का नक्शा रखा गया है.सुगौली संधि से पहले नेपाली क्षेत्र ग्रेटर नेपाल के मानचित्र में शामिल है.

नेपाल के मैप में शामिल यूपी और बिहार

नेपाल की CPN-UML सहित नेपाली विपक्षी दलों ने सरकार से अखंड भारत मैप मामले को उठाने की मांग की है. इसी बीच काठमांडू के मेयर शाह के ऑफिस में जो ग्रेटर नेपाल का मैप लगाया गया है उसमें पूर्वी तीस्ता से लेकर पश्चिम कांगड़ा तक के क्षेत्र शामिल किया गया है, वर्तमान में भारतीय क्षेत्र हैं. इस मैप में बिहार और यूपी के हिस्सों को भी दिखाया गया है. नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने भी गुरुवार (8 जून) को कहा कि देश को अखंड नेपाल का नक्शे को भी आधिकारिक तौर पर पब्लिश करने का अधिकार है.