Flight Flew Away: राज्यपाल को एयरपोर्ट पर छोड़ उड़ गई फ्लाइट, प्रोटोकॉल अफसर ने थाने में की शिकायत

कर्नाटक गवर्नर थावर चंद्र गहलोत डेढ़ घंटे बाद दूसरी फ्लाइट से हुए रवाना, एयर एशिया ने मांगी माफी

 | 
airport

कर्नाटक में राज्यपाल थावरचंद गहलोत को देरी से पहुंचने की वजह से फ्लाइट में नहीं बैठाया गया। हालांकि मामले ने तूल पकड़ा, तो अब एयरलाइंस ने जांच का आदेश दे दिया है। साथ ही कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी। 

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत बेंगलुरु के कैम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 27 जुलाई (गुरुवार) को एयर एशिया की फ्लाइट (15972) से हैदराबाद जाने वाले थे, लेकिन राज्यपाल की ये फ्लाइट मिस हो गई। एयर एशिया की फ्लाइट छूटने के बाद थावरचंद गहलोत डेढ़ घंटे बाद दूसरी फ्लाइट से हैदराबाद रवाना हो पाए। 

इस मामले के सामने आने के बाद एयर एशिया के प्रवक्ता ने कहा, हमें घटना का खेद है। इसकी जांच कराई जाएगी। एयरलाइंस के सीनियर अफसरों की टीम गवर्नर ऑफिस से बात करेगी। हम पेशेवर उच्च मानकों के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रोटोकॉल का पालन हर सूरत में होता है। हम गवर्नर ऑफिस से हमारे रिश्तों की कीमत समझते हैं।

गहलोत लाउंज में थे, फ्लाइट रवाना हो गई
रिपोट्स के मुताबिक राज्यपाल थावरचंद गहलोत एयरपोर्ट लाउंज में इंतजार कर रहे थे और फ्लाइट उन्हें छोड़कर रवाना हो गई। घटना बाद प्रोटोकॉल अफसर ने एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज कराई और इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया। तलब है कि गवर्नर गहलोत मूलतः मप्र के नागदा के निवासी है।