Fighter Controversy: एयरफोर्स की यूनीफार्म में ऋतिक-दीपिका ने किया किस, वायुसेना ने भेजा लीगल नोटिस

सेना के अधिकारी भड़के, फाइटर फिल्म के एक्टर सहित मेकर्स मुश्किल में फंसे 

 | 
fighter

आजकल बॉलीवुड की फिल्में किसी विवाद में न पड़ें ऐसा होना बहुत मुश्किल होता है। फिल्म कन्ट्रोवर्सी की इसी लिस्ट में अब सुपरस्टार ऋतिक रोशन व एक्ट्रेस दिपिका पादुकोण की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फाइटर का नाम भी शामिल हो चुका है। मामला ये है कि एक सीन को लेकर मेकर्स समेत, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लीगल नोटिस भी मिला है। अब इसे लेकर फिल्म मेकर्स मुश्किल में पड़ते दिखाई दे रहे हैं।

fighter
जानकारी के अनुसार फाइटर फिल्म एक देशभक्ति जोनर की फिल्म है। जिसमें मुख्य कलाकार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण दोनों एयरफोर्स ऑफीसर के रोल में हैं। यह फिलम हाल में रिलीज हुई है, जिसमें ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को खूब सराहा जा रहा है। और अब एक सीन की वजह से यह फिल्म भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की निशाने पर आ चुकी है। 

fighter
दरअसल यह पूरा विवाद फिल्म के एक सीन में भारतीय एयरफोर्स की वर्दी में किसिंग सीन को लेकर शुरू हुआ। इस सीन में बॉलीवुड के हॉटेस्ट एक्टर कहे जाने वाले ऋतिक रोशन व दिपिका पादुकोण रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। अब इस सीन को लेकर सेना अधिकारी भड़क उठे हैं। फिल्म के इसी सीन पर आपत्ति उठाते हुए, उन्होंने मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया है। वायुसेना अधिकारी ने फिल्म फाइटर के कथित किसिंग सीन को लेकर नोटिस भेजा है। अधिकारियों का कहना है वर्दी में इस तरह का सीन उचित नही है। वर्दी कोई कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि हमारी आन, बान और शान है। यूनीफार्म हमारे त्याग और समर्पण का प्रतीक है।