Exit poll Fail: एक्जैक्ट पोल के आगे ध्वस्त हुए एग्जिट पोल, सर्वे गलत होने से लाइव शो में रो पड़े प्रदीप गुप्ता

ज्यादातर सर्वे में एनडीए को 360-400 तक सीटें मिलने का लगाया गया था अनुमान 

 | 
pradeeep

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट में देश की राजनीति का एक अलग ही मूड निकलकर सामने आया है। दो दिन पहले जो तस्वीर एग्जिट पोल में नजर आई थी, वास्तविकता में परिणाम उससे बहुत ही अलग आए हैं। कई न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन वाले एनडीए को 350 से अधिक सीटें मिलने का दावा किया गया था। यहां तक कि कुछ एग्जिट पोल में तो 400 का आंकड़ा भी छूता हुआ दिखाया गया था, लेकिन चुनावी रिजल्ट ने सभी एग्जिट पोल के दावों को ध्वस्त कर दिया।


लाइव के दौरान हुए भावुक
इंडिया टुडे की लाइव कवरेज के दौरान प्रदीप गुप्ता एग्जिट पोल पर चर्चा का हिस्सा थे। इसी दौरान उनसे एग्जिट पोल पर बातचीत की गई और फिर वह अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस दौरान एंकर्स ने उन्हें ऑन एयर ही सांतव्जा दी और आंसू पोंछने के लिए टौश्यू पेपर दिए। इस बीच, एक्सिस माई इंडिया कंपनी के प्रमुख प्रदीप गुप्ता को भी अपने एग्जिट पोल पर काफी अफसोस है। इंडिया टुडे ग्रुप के लिए सर्वे करने वाली इस कंपनी ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया था। यहां तक कि 400 सीटें मिलने की भी बात कही थी, लेकिन असल परिणाम एग्जिट पोल के एकदम उलट आए।  

news
क्या था एक्जिट पोल में?

बता दें कि एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को लोकसभा चुनाव में 361-401 सीटें जीतने का दावा किया गया था। साथ ही इंडिया अलाइंस को 131-166 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था। वहीं अन्य दलों को 8-20 सीटें दी गई थीं, लेकिन एग्जिट पोल के एकदम विपरीत परिणाम की बात करें तो इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए को लगभग 300 सीटें और इंडिया अलाइंस को 229 सीटें मिलती दिख रही हैं। 

जिस तरह से लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं उसके बाद से सोशल मीडिया में लोगों ने भी जमकर फिरकी ली। दिनभर लोगों के द्वारा इस पर मीम्स वायरल किए जाते रहे। वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने पहले ही एग्जिट पोल को नकार दिया था। कांग्रेस के राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने इसे मोदी-मीडिया पोल बताया था।