Electric Bike: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने पर 4 महीनों के लिए सरकार देगी 10,000 तक की छूट

केंद्र सरकार ने लांच की 500 करोड़ की नई स्कीम

 | 
e bike

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल अब सरकार टू व्हीलर व थ्री व्हीलर वाहनों की खरीदी में छूट देने जा रही है। जिसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा नई स्कीम की शुरूआत की गई है। इतना ही नहीं सरकार ने इस योजना के लिए ५०० करोड़ आवंटित कर दिए हैं। 


 केंद्र सरकार के उद्योग मंत्रालय के द्वारा नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (ईएमपीएस) लांच की गई है। इस योजना के तहत के तहत आगामी एक अप्रैल, 2024 से अगले चार महीनों तक ई-दुपहिया और तिपहिया खरीदने वालों को 10,000 से 50,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यानी जुलाई २०२४ तक इस योजना का लाभ मिल सकेगा। 


नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम के तहत दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर ग्राहक को 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अप्रैल से जुलाई तक ४ महीने के भीतर कुल 3.30 लाख ई-टूव्हीलर्स के लिए यह छूट मिलेगी। वहीं हल्के थी-व्हीलर और ई-रिक्शा की खरीद पर प्रति किलोवाट 5,000 रुपए और अधिकतम 25,000 तक सहायता प्रदान की जाएगी।

 बता दें कि सरकार के द्वारा देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। छोटे वाहनों के अलावा बड़े इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी सरकार की नजर है। यही कारण है कि केद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरूआत कर चुकी हैं। ताकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इन वाहनों का इस्तेमाल किया जा सके।