Digvijay singh on Ram Mandir: राम मंदिर पर फिर बोले दिग्विजय- निर्मोही अखाड़े की लड़ाई वीएचपी ने हथियाई, 1400 करोड़ का चंदा गायब

कांग्रेस के बड़े नेता राममंदिर पर बयान देकर बढ़ा रहे पार्टी की मुश्किलें

 | 
digvijay singh

22 जनवरी को अयोध्या में भव्य उत्सव की तैयारी है। देश से लेकर विदेश तक श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है। लेकिन दूसरी ओर मुख्य समारोह में शामिल होने को लेकर सियासत भी तेज है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस मामले में निशाने पर आती जा रही है। क्यों कि कांग्रेस नेताओं ने निमंत्रण मिलने के बाद भी २२ को अयोध्या न जाने का फैसला लिया है। वहीं इसी मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी व वीएचपी पर आरोप लगाया है। 


कांग्रेस नेता व मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्मोही अखाड़ा राम मंदिर की लड़ाई शुरू से लड़ते आये हैं वे ही पूजा करते आये हैं फिर उन्हें हटा कर वीएचपी यानी विश्व हिंदू परिसर  ने राम मंदिर पर क़ब्ज़ा क्यों कर लिया? 80-90 के दशक में वीएचपी जो 1400 करोड़ मंदिर निर्माण में चंदा उगाया था वह कहाँ गया? नरेंद्र मोदी जी वहीं वीएचपी के कर्ता-धर्ता चंपत राय  ने न्यास द्वारा उगाये चंदा से ज़मीन ख़रीदी घोटाले करोड़ों का घपला किया क्या आपने क्या उनसे पूछा? ईडी अधिकारी ने नोटिस दिया था उसे बर्खास्त कर दिया गया था।

दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद सियासत गर्म होना तय माना जा रहा है। वहीं बीजेपी कांग्रेस को राम विरोधी साबित कर रही है। वास्तव में कांग्रेस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मामले में बेबस नजर आ रही है। क्यों कि कोई भी कदम उसे सवालों से भर देेता है।