Big News: 6 साल के बच्चे को ही कक्षा एक में मिलेगा प्रवेश, केंद्रीय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने लिया फैसला

नई शिक्षा नीति अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए निर्देश

 | 
school

पिछले कुछ दिनों से देखा गया है कि लोग काफी कम उम्र से ही अपने बच्चों को स्कूल भेजने लगे है। दो साल तक के बच्चो को प्री स्कूल, नर्सरी आदि के नाम पर स्कूल भेजने का रिवाज शुरू हुआ है जिसके चलते  ये बच्च् 3 या 4 साल में ही पहली कक्षा में पहुंच रहे हैं। ऐसे में इनके बचपन का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। लेकिन इस बढ़ती समस्या को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र 6 साल रखने के निर्देश दिए गए हैं। 


जिसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र भेजकर पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र 6 साल करने के निर्देश दिए हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत यह फैसला लिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने वाला है। ऐसे में सभी स्कूल प्रवेश के समय कक्षा एक में बच्चों की दाखिले की उम्र कम से कम 6 साल रखना सुनिश्चित करें।  बता दें कि अभी देश के अलग-अलग राज्यों में कक्षा एक में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र अलग अलग-अलग है। 

यहां नहीं हो रहा पालन
सरकार ने नई शिक्षा नीति में कक्षा-1 में प्रवेश के समय बच्चे की उम्र 6 साल रखने के निर्देश दिए थे। तब भी 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसका पालन नहीं हो रहा है। असम, गुजरात, पुडुचेरी, तेलंगाना, लद्दाख, आंध्र, दिल्ली, गोवा, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, केरल, झारखंड, कर्नाटक में 6 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है।