Ban On Sale Of FDC Drugs: पैरासिटामोल कॉम्बिनेशन समेत 14 तरह की दवाओं पर लगी रोक
विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद सरकार ने लिया सख्त फैसला
केंद्र सरकार ने 14 फिक्स डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। सरकार ने जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है। उनमें पैरासिटामोल डिस्पर्सिबल टेबलेट, निमेसुलाइड क्लोरफेनिरामाइन मेलेट भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इन दवाओं से होने वाले नुकसान को पता नहीं लग पाता है।
मंत्रालय ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन में कहा किइन दवाओं में सामान्य संक्रमण, खांसी और बुखार के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएं शामिल हैं। केंद्र ने यह नहीं कदम विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद उठाया है। समिति ने कहा कि इन दवाओं का चिकित्सीय औचित्य नहीं है।
क्या होती हैं एफडीसी दवाएं
फिक्स डोज कॉम्बिनेशन दवाएं। दो या दो से अधिक दवाओं को मिलाकर बनाई जाती हैं। सरकार ने 2016 में भी इसी प्रकार की 344 दवाओं पर रोक लगाने की घोषणा की थी। इस बार केंद्र सरकार ने सामान्य संक्रमण, खांसी और बुखार के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है।