Bagheshwar Dham's Dheerendra Shastri: महिलाओं पर बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री ने की टिप्पणी, बोले- मांग में सिंदूर नहीं समझो प्लॉट खाली

सिंदूर-मंगलसूत्र हो तो समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो गई, महिलाएं नाराज

 | 
bageshwar

इस समय देश भर में चर्चित बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने महिलाओं को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बन चुका है। उन्होंने कहा कि जिस स्त्री की शादी हो गई है। उसकी दो पहचान होती है। पहला- मांग का सिंदूर। दूसरा गले का मंगलसूत्र । जिस स्त्री की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र न हो, तो समझिए प्लॉट खाली है।

उन्होंने आगे कहा कि जिसकी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र है, तो हम लोग दूर से देखकर समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो गई है। यह बातें धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में कथा के दौरान कही थीं। शनिवार को इसका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद आम लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

सबसे ज्यादा श्राप ब्यूटी पार्लर वालों को है
धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान शुक्रवार को कहा- सबसे ज्यादा श्राप ब्यूटी पार्लर वालों की है, जो जामुन पर इतना फाउंडेशन लगा देते हैं। हम श्रृंगार के विरोध में नहीं है, न हम इससे कोई दिक्कत है। बस जो ज्यादा चटर-पटर दिखता है, वो सही नहीं है। इसकी पहचान उसके गुणों से होनी चाहि की उसके श्रृंगार से। पागल बागों उठो, एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में भाला लेकर प्रभु श्रीराम को पाने का प्रयत्न करो। माला से भगवान आएंगे और भाले से राक्षस भाग जाएंगे।

सेवादार ने महिला को उठाकर फेंका
इससे पहले बुधवार को बागेश्वर धाम सरकार के दरबार से एक वीडियो सामने आया था। इसमें दरोगा के सामने एक सेवादार ने महिला को उठाकर बैरिकेड के दूसरे साइड फेंक दिया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। नोएडा पुलिस कमिश्ननर ने। दरोगा को सस्पेंड कर दिया था। हालांकि अगले दिन इस मामले में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा था- पंडाल में बहुत बुरी बात हो गई। वह हमारा सेवादार नहीं था।