भंडारे व मुफ्त के खाने को लेकर बाबा प्रेमानंद जी महराज ने कही बड़ी बात, जानिए
स्वामी प्रेमानंद महाराज का वीडियो हो रहा वायरल, बता रहे क्यों नहीं खाना चाहिए भंडारा
वृंदावन के रसिक संत प्रेमानंद बाबा इन दिनों सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। लोग उनके प्रवचनों को बड़ी श्रद्धा के साथ सुनते हैं। किसी भी विषय पर उनका पक्ष बड़े ही आदर के साथ उनके भक्तजन सुनते हैं। देश विदेश में उनके भक्त उनके प्रवचनो को पसंद किया जाता है। इसी बीच प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो भंडारे पर अपने विचार साझा करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल वीडियो में बाबा से एक भक्त यह सवाल पूछते हैं कि जो भंडारा रास्ते या तीर्थ स्थल पर होता है उसे खाना चाहिए या नहीं? इस पर जवाब देते हुए कहते हैं कि अगर दूसरे का पैसा ले रहे हो, दूसरे का खाना खा रहे हो मेहनत नहीं कर रहे हो तो इसका सारा धार्मिक लाभ भी उसी व्यक्ति का मिलेगा।
बाबा अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि अगर आप गृहस्थ हैं तो आपको किसी भी हालत में भंडारे का प्रसाद नहीं लेना चाहिए। दरअसल भंडारे का आयोजन उन लोगों के लिए किया जाता है जो दो वक्त की रोटी की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं। इसलिए अगर आप समर्थ हैं तो आपको भंडारे का मुफ्त भोजन नहीं करना चाहिए। क्यों कि ऐसा करने से आपके सारे पुण्य नष्ट हो जाएंगे। वहीं अगर किसी कारण वश आपने फ्री का कुछ ग्रहण कर भी लिया तो उसके निमित्त कुछ न कुछ धन अवश्य निकालना चाहिए। मतलब उस कार्य में आप सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करें।
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि घर में नमक रोटी खा लेना, उपवास कर लेना। लेकिन किसी का मुफ्त का खाना नहीं खाना। बाबा ने कहा कि अगर कोई हलुआ दूध बांट रहा है और आपको कह रहा है कि प्रसाद है ले लीजिए तो भी आपको खाने की जरूरत नहीं है। क्यों कि आप विरक्त नहीं हैं। बल्कि आप भी यह सोचिए कि हम भी कमाएंगे और 5 किलो हलुआ बंटवाएंगे।