Apple Iphone: एपल ने पहली बार आईफोन के सभी मॉडलों की घटाई कीमतें, 5,100 से लेकर 6,000 तक की होगी बचत
कंपनी ने ग्राहकों को बजट में आयात शुल्क घटने का दिया लाभ

एपल ने पहली बार आईफोन के सभी मॉडलों की कीमतें 3-4प्रतिशत घटा दी हैं। दरअसल कंपनी ने ग्राहकों को बजट में आयात शुल्क 20प्रतिशत से घटाकर 15प्रतिशत किए जाने का फायदा दिया है। यह कटौती 300 रुपए से शुरू होगी। प्रो या प्रो मैक्स मॉडल खरीदने पर ग्राहकों को 5,100 से लेकर 6,000 रुपए तक की बचत होगी। मेड-इन-इंडिया आईफोन 13, 14 और 15 के दाम भी 3,000 रुपए घटाए गए हैं, जबकि आईफोन एसई 2,300 रुपए सस्ता हुआ है। एपल आम तौर पर प्रो मॉडल की नई पीढ़ी बाजार जार में लॉन्च करने के बाद पुराना मॉडल बंद कर देती है। सिर्फ पुराने प्रो मॉडल पर डीलरों और रीसेलर्स डिस्काउंट देते हैं।
एपल के आईफोन की भारत में बिक्री बढ़ रही है, जबकि चीन में गिरावट हो रही है। बीते वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एपल की भारत में बिक्री 33प्रतिशत बढ़कर 67 हजार करोड़ पहुंच गई थी। वहीं चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून माही के दौरान एपल ने देश से रिकॉर्ड 32 हजार करोड़ रुपए का निर्यात किया। सरकार की पीएलआई स्कीम का फायदा मिल रहा है।
लिस्ट से आईफोन बाहर आर्थिक संकट से गुजर रहे चीन में एपल के आईफोन को अपनी लोकप्रियता बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। रिटेलर्स द्वारा भारी छूट देने के बावजूद चीन में आईफोन की बिक्री घटी है। आईफोन अब चीन के टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। आईफोन को हुआवे जैसे चीनी ब्रांड्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस के मुताबिक बीती तिमाह आईफोन के चीन शिपमेंट में 3.9प्रतिशत की गिरावट आई है वहीं काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक यह गिरावट 5.7प्रतिशत रही।
4 साल में ऐसा पहली बार है कि एपल चीन के मार्केट में टॉप 5 से बाहर हुआ है। चीन में आईफोन की कमजोर डिमांड की वजह से मार्च तिमाही में एपल के रेवेन्यू में 10त्न की गिरावट आई थी। चाइनीज स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन की बिक्री मार्च तिमाही में 19.1त्न घट गई थी। उस समय आईफोन का मार्केट शेयर 15.7प्रतिशत था और कंपनी वीवो और ऑनर जैसे ब्रांड के मुकाबले पिछड़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई।