Amitabh Bachchan AI: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब AI के जरिये लोगों का करेंगे मनोरंजन, दी जानकारी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी इकॉन्ज के साथ मिलाया हाथ, प्रशंसक उत्साहित

 | 
ai

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया में काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ न कुछ जरूर शेयर या अपडेट करते रहते हैं। अपने जीवन में चलने वाली हर घटना की जानकारी वह अपने फ्रेंड्स के लिए साझा करते हैं इसी बीच बिग बी ने प्रशंसकों के लिए बड़ी न्यूज़ शेयर की है। दरअसल अब अमिताभ बच्चन एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए लोगों का मनोरंजन करेंगे।


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के एआई की दुनिया में कदम रखने का लोगों ने स्वागत किया है। बताया जा रहा है कि अमिताभ ने एआई कंपनी इकॉन्ज के साथ हाथ मिलाया है। इस मौके पर इकॉन्ज के संस्थापक अभिनव वर्मा कलिदिंडी ने कहा है कि यह इकॉन्ज के लिए एक स्पेशल डे है क्योंकि बिग भी उनके ब्रांड के साथ जुड़ गए हैं जो उनके लिए बेहद खास है।


आपको बता दें कि एआई इन दिनों दुनिया भर में चर्चित है जिसे आगामी दुनिया का भविष्य बताया जा रहा है यह तकनीकी फोन या कंप्यूटर में उपलब्ध गेम्स या इलेक्शन वॉइस असिस्टेंट समेत रोबोट जैसे कई डिवाइस के रूप में मौजूद है।


जिसके बाद अब वह सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में भी अपनी कलाकारी दिखाएंगे। बिग बी ने स्टूडियो एग्रीगेटर और डिजिटल आईपी मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म इकॉन्ज के साथ जेनरेटिव एआई के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं।