Airports In India: देश में 5 साल में बनेंगे 220 नए एयरपोर्ट, हेलिपोर्ट और वाटर एयरोड्रम, होगी हवाई क्रांति

6 मेट्रो शहरों के हवाई अड्डों की क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने दी जानकारी

 | 
airport

भारतीय विमानन सेक्टर अगले 5 साल में और तेज गति से विस्तार करने जा रहा है। सरकार ने कहा है कि देश में अगले 5 साल के अंदर 220 और हवाईअड्डे बनाए जाएंगे, जबकि हेलिपोर्ट और वाटर एयरोड्रोम भी विकसित किए जा रहे हैं। वहीं, देश में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड हवाई अड्डों पर भी काम चल रहा है। देश के 6 मेट्रों शहरों के हवाई अड्डों की क्षमता 22 करोड़ है, जिसे दोगुना करने का लक्ष्य है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि अगले पांच वर्षों में देश में 200-220 और हवाई अड्डे, हेलिपोर्ट और जल हवाई अड्डे बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 9 सालों में हवाईअड्डों की संख्या 74 से 148 तक पहुंच गई है। हमारा अगले पांच वर्ष में 200-220 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट्स और वाटर एयरोड्रोम करने का लक्ष्य है।

मेट्रो सिटी में दो गुने एयरपोर्ट होंगे
देश के पूर्वोत्तर हिस्से में आठ हवाईअड्डे बनाए गए हैं। इस क्षेत्र में कुछ राज्य थे, जहां कोई हवाई अड्डा नहीं था, लेकिन आज अरुणाचल प्रदेश में तीन नए हवाईअड्डे हैं, सिक्किम में भी अब एक हवाईअड्डा है। हमारे पास वर्तमान में छह बड़े मेट्रो शहरों (बॉम्बे, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता) हैं। इन मेट्रो शहरों की क्षमता 22 करोड़ है। जबकि, नवी मुंबई और जेवर हवाई अड्डा जोड़कर कर क्षमता को अगले 8 सालों में 41.5 करोड़ पर ले जाएंगे। इन छह मेट्रो शहरों के हवाई अड्डों की क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमारा 1 लाख करोड़ का कैपेक्स हवाई अड्डों के क्षेत्र में निर्धारित है।