Agniveer Yojana: 50 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में किया जाएगा समायोजित, Indian Army का प्रस्ताव

आधे अग्निवीरों को मिलेगा स्थायी सैनिक बनने का विकल्प, पहले 25% की थी योजना

 | 
agnipath

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी भारतीय सेना लेकर आ रही है दरअसल भारतीय सेना का प्रस्ताव है कि अग्निवीरों में से चार साल बाद 50% को सेना में समायोजित किया जाए। अभी अग्निपथ योजना के तहत नियम है। कि चार साल बाद अधिकतम 25% अग्निवीरों को ही स्थायी सैनिक बनने का विकल्प दिया जाएगा। सेना ने इस संबंध में सरकार के सामने प्रस्ताव रखा है। सूत्रों के मुताबिक सेना चाहती है कि अग्निवीरों के हर बेंच में से करीब 50% को परमानेंट किया जाए। 

टेक्निकल भर्ती के लिए बढ़ेगी आयु सीमा 
सेना अग्निवीरों की टेक्निकल भर्ती में अधिकतम उम्र 21 साल से बढ़ाकर 23 साल करने पर भी विचार कर रही है। सेना इसमें आइटीआइ व टेक्निकल कोर्स वाले युवाओं की भर्ती कर रही है। उम्र सीमा 21 साल होने से विकल्प नहीं मिल पा रहे हैं। योजना से पहले जब टेक्निकल भर्ती होती थी, तब अधिकतम उम्र सीमा 23 साल थी।


सैनिक भर्ती वाले रहेंगे स्टैंडर्ड
हालांकि की सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया है कि जब सैनिकों की भर्ती होती थी उसमें जो स्टैंडर्ड रखे गए थे वही आदमी वीर सैनिकों के लिए भी हैं क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।