Adipurush: 'जलेगी तेरे बाप की' जगह, अब 'जलेगी भी तेरी लंका', भारी विरोध के बाद बदले गए डायलॉग

चौतरफा विरोध झेल रही फिल्म आदिपुरुष, कमाई में पड़ा भारी असर

 | 
adipurush

ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष के संवादों को लेकर हुए विवाद के बाद मेकर्स ने संवाद बदल दिए हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद जलेगी भी तेरे बाप की जैसे संवाद से विवाद शुरू हो गया था। इससे फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है। सोमवार से इसकी कमाई लगातार घट रही है। 


रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार से विवादित संवादों में बदलाव कर दिया गया। इनके अलावा कुछ और संवादों को भी बदला गया है। पहले कपड़ा तेरे बाप का.. तो जलेगी भी तेरे बाप की। डायलॉग्स को पूरी तरह से बदल दिया गया है। 

बदले गए संवाद...

पहले- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया।

अब-  कपड़ा तेरी लंका का... तो अबः मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया।

पहले: जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे हम उनकी लंका लगा देंगे।

 अबः जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे... हम उनकी लंका में आग लगा देंगे।

पहले: तू अंदर कैसे घुसा.. तू जानता भी है, कौन हूँ मैं।

अब: तुम अंदर कैसे घुसे... तुम जानते भी हो कौन हूं मैं ।

 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने मूवी में कुछ डायलॉग्स को बदल दिया है। लोगों को इसकी 'टपोरी भाषा' के कारण आपत्ति थी। डायरेक्टर ओम राउत, को-राइटर मनोज मुंतशिर और प्रोड्यूसर टी-सीरीज और यूवी क्रिएशंस ने वादा किया था कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कुछ विवादास्पद डायलॉग्स को बदल दिया जाएगा।

याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार
'आदिपुरुष' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि याचिका में कोई अर्जेंसी नहीं है। इस पर 30 जून को सुनवाई होगी। हिंदू सेना ने याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी।