Adhar Card: बिना आधार कार्ड बंगाल में मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, सीएम ममता बैनर्जी ने किया ऐलान

भाजपा पर आधार कार्ड निष्क्रिय करने का लगाया आरोप, ताकि लोगों को न मिल सके लाभ 

 | 
mamata

जहां एक ओर केंद व देश की अन्य राज्यों की सरकारों के द्वारा आधार कार्ड को हर योजना के लाभ के लिए लगभग अनिवार्य किया गया है, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके बाद से प. बंगाल के लोगों को बिना आधार कार्ड के भी राज्य की योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा। इस ऐलान के साथ ही देश में एक नई बहस छिड़ गई है। 

दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने लोकसभा से पहले कई लोगों के आधार कार्ड को निष्क्रिय कर दिया है। इस कारण बड़ी संख्या में लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप लोगों को मैं सावधान कर रही हूं, क्यों कि भाजपा की केंद्र सरकार आधार को निष्क्रिय कर रही है। यह काम उन्होंने बंगाल के कई जिलों में कर दिया है। वह ऐसा लोकसभा चुनाव की वजह से कर रहे हैं। इसीलिए उन्होंने यह ऐलान किया है कि राज्य के लोगों को बिना आधार कार्ड के भी शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।  

सीएम ममता बैनर्जी ने कहा कि भाजपा के लोग चाहते हैं कि आधार कार्ड को निष्क्रिय कर आपको लक्ष्मी योजना के लाभ से दूर कर दें। हमने भी यह ठान रखा है कि हम योजनाओं का लाभ देते रहेंगे। आपके पास आधार नहीं होगा फिर भी आपको लाभ मिलता रहेगा। हम एक भी लाभार्थी को छूटने नहीं देंगे। लोकसभा चुनाव के पहले राजनैतिक दल जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं हैं। ऐसे में देखना है कि ममता के इस ऐलान के बाद बीजेपी का क्या रूख होता है।