दुनिया के 75 प्रतिशत बाघ हमारे देश में, PM मोदी ने जारी किया बाघों की संख्या का नया आंकड़ा
बोले- प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता विश्व के लिए गौरव की बात
देश में बाघों संख्या में इजाफा हुआ है। यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी। दरअसल पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर आज यानी रविवार को देश भर में बाघों की आबादी पर सर्वेक्षण जारी किया। जारी सर्वेक्षण के अनुसार भारत में बाघों की संख्या 3167 हो चुकी है।
रविवार को प्रोजेक्ट टाइगर शुरू होने के 50 साल पूरे होने पर मैसुरु में आयोजित मेगा इवेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाघों के ताजा आंकड़े जारी किए। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में बाघों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में वर्ष 2022 तक 3167 बाघ हैं। जबकि साल 2018 में इनकी संख्या 2967 थी। इस लिहाज से देखें तो चार सालों में लगभग 200 बाघों की वृद्धि हुई है। वहीं पुराने आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2006 में भारत में 1411 बाघ थे, 2010 तक संख्या बढ़कर 1706 हो गई। जबकि 2014 में देश में 2226 बाघ थे और इससे भारत की बाघों की आबादी में वृद्धि देखी गई।
आयोजन के दौरान प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया गया। तथा पीएम मोदी ने अमृत काल के दौरान बाघ संरक्षण के लिए सरकार के दृष्टिकोण को भी जारी किया और अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रोजेक्ट टाइगर बड़ी बिल्लियों की सुरक्षा और संरक्षण का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रकृति की रक्षा करना भारतीय संस्कृति का अंग है। प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए गर्व की बात है। भारत ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं; और साथ ही, दुनिया की बाघों की आबादी का 75प्रतिशत भारत में है।