मोटिवेशनल स्पीकर व कथावाचक जया किशोरी के जीवन की ऐसी बातें, जिनसे अब तक थे सब अनजान

जया किशोरी के करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी स्पीच और खूबसूरती के दीवाने हैं
 | 
jaya kishori

Unheard things in the life of Jaya Kishori: मशहूर कथावाचक और  मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी वैसे तो हामेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इन दिनों बागेश्वर सरकार यानी धीरेंद्र शास्त्री के चलते कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं। दरअसल इन दिनों जया और धीरेंन्द्र के शादी की खूब अफवाहें उड़ रही हैं। दोनों ने ही काफी कम उम्र में इतनी ज्यादा प्रसिद्धि हासिल कर ली है, जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर पाते हैं। जया किशोरी अपनी खूबसूरती  को लेकर भी खूब तारीफ पाती हैं। वहीं धीरेन्द्र शास्त्री भी कम स्मार्ट नहीं हैं। ऐसे में इस तरह की अफवालें उडऩा लाजमी हैं। हालांकि शादी संबंधी ये बातें अभी तक अफवाह तक ही सीमित हैं। हो रही है। जया किशोरी के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें आज बता रहे हैं, जिनसे संभवत: आप अभी तक अंजान होंगे-

आधुनिक युग की मीराबाई
मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी (Motivational speaker and narrator Jaya Kishori) के करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी स्पीच और खूबसूरती के दीवाने हैं। आधुनिक युग की मीरा के नाम से जानी जाने वाली जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है। जया बहुत ही अध्यात्मिक हैं और भगवान कृष्ण की परम भक्त हैं, जिसके चलते उनकी तुलना मीराबाई से की जाती है।

ऐसे मिली किशोरी की उपाधि
हमेशा भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाली जया किशोरी ने अपना प्रारंभिक उपदेश पंडित गोविंदराम मिश्र से प्राप्त किया था।  जया की श्रद्धा को देखकर उनके गुरु पंडित गोविंद राम मिश्र ने उन्हें किशोरी जी की उपाधि दी। जिसके बाद से उन्हें जया किशोरी के नाम से जाना जाने लगा।

कोलकाता में हुआ जन्म
जया किशोरी का जन्म (Birth of Jaya Kishori) राजस्थान के एक गौर ब्राह्मण परिवार में हुआ है। लेकिन बाद में उनका परिवार कोलकाता में आ गया था। जया किशोरी का जन्म कोलकाता में 13 जुलाई 1995 को हुआ था और वह कोलकाता में पली-बढ़ी है। उनके परिवार में पिता शिव शंकर, माता सोनिया और छोटी बहन चेतना शर्मा हैं। जया किशोरी अभी तक अविवाहित हैं। जया भगवान कृष्ण की परम भक्त हैं और वह उन्हें ही अपना पहला प्यार मानती हैं।

जया किशोरी की शिक्षा व आध्यात्मिक जीवन 
जया किशोरी की पढ़ाई (Jaya Kishori's education) महादेवी बिड़ला वल्र्ड एकेडमी से हुई। इसके बाद श्री शिक्षायतन कॉलेज से उन्होंने आगे की पढ़ाई की। जया अपनी स्नातक की बढ़ाई एक ओपन यूनिवर्सिटी से की। उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स किया है। बचपन से ही जया किशोरी की रुचि भजन गाने और कथा सुनाने में थी। जब वह महज 7 साल की थी, तब उन्होंने कोलकाता में बसंत महोत्सव में आयोजित सत्संग में भजन गाना गाया था। इसके बाद जब वह 10 साल की हुईं, तब वह 'सुंदर कांड' का पाठ किया था।

जया किशोरी करेंगी शादी
इंटरव्यूज के दौरान कई बार जया किशोरी (jaya kishori marriage) कह चुकी हैं कि वो शादी करेंगी। हालांकि वो ये नहीं बताईं कि वो शादी कब करेंगी, लेकिन उन्होंने शादी के  लिये एक शर्त जरूर रखी है। उनकी र्शत यह है कि वह उसी से शादी करेंगी, जो कोलकाता में रहता हो। क्यों कि उनका परिवार कोलकाता में रहता है। वो अगर कहीं और उनकी शादी करती हैं तो उनके माता-पिता भी उसी जगह शिफ्ट होंगे. इसके पीछे उन्होंने कारण ये बताया था कि वे अपने घरवालों से बेहद जुड़ाव रखती हैं।

ऐसे होती है कमाई
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी नानी बाई का मायरा और श्रीमद्भागवत का वाचन करती हैं। इसके लिए वो साढ़े 9 लाख रुपये फीस लेती हैं, इस फीस का एक बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान कर दिया जाता है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान जया ने बताया था कि वो अपने बिजी शेड्यूल की वजह से वह खुद दिव्यांगों की सेवा नहीं कर पाती हैं, इसलिए दान सहित अन्य तरीकों से उनकी मदद करने की कोशिश करती हैं। कथावाचन के अलावा जया किशोरी की कमाई (jaya kishori earning) यूट्यूब वीडियोज और एल्बम्स से भी खूब होती है। रिपोट्र्स की माने तो उनकी नेटवर्थ 1.5 से 2 करोड़ रुपये है।